Monday, September 24, 2012

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आ


 भारत जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आग लग गई। इस घटना के चलते ट्रेन के चलने में कुछ घंटों की देरी हुई है ।

रेलवे पुलिस अधिकारी जावेद अनवर ने बताया कि सोमवार सुबह मुगलपुरा स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन से लपटें उठने लगीं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार सभी 312 यात्री सुरक्षित हैं। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इंजन को रेलगाड़ी से अलग किया।

अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में दूसरा इंजन लगाने के लिए लाहौर से एक अन्य इंजन को रवाना किया गया और कुछ घंटों की देरी के बाद ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हो गई।

No comments: