Friday, September 7, 2012

देर रात बदमाशों ने जमकर लूटपाट


दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में रविवार की देर रात बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। इलाहाबाद के नजदीक मेजा स्टेशन के पास दो बदमाशों ने दो बोगियों में यात्रियों के साथ लूटपाट की और ट्रेन जैसे ही आउटर पर पहुंची वे चेन पुलिंग करके निकल भागे। गाड़ी सोमवार को तड़के मुगलसराय स्टेशन पहुंची तब पीड़ित यात्रियों ने रेलवे थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

रविवार की देर रात संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की बोगी एस-7 और 10 में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश मेजारोड स्टेशन से चढ़े और गहरी नींद में सो रहे मुसाफिरों को असलहा दिखाकर डरा दिया। जान से मारने की धमकी देकर महिलाओं के जेवरात, पुरुषों से नकदी, कीमती सामान लूटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और अंधेरे में कूदकर भाग निकले। घटना रविवार को भोर में ढाई से तीन बजे के करीब की है।

No comments: