Monday, September 24, 2012

डीजल और गैस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि के बाद अब रेल का किराया बढ़ने की बा


 डीजल और गैस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि के बाद अब रेल का किराया बढ़ने की बारी है। वैसे 16 सालों के बाद रेल मंत्रालय का पोर्टफोलियो एक बार फिर (भले ही अस्थाई तौर पर) कांग्रेस की झोली में आ गया है और रेल मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाले सी.पी.जोशी ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है, पर इस बात की ज्यादा संभावना है कि रेल का किराया बढ़ेगा। इसे तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा इस साल 14 मार्च को पेश बजट के हिसाब से ही बढ़ाया जाएगा। 

रेलवे पर नजर रखने वाले जानकारों के अनुसार, रेलवे का किराया बढ़ाना अब बहुत जरूरी हो गया है। उनका दावा है कि चूंकि किराया लगभग 9 साल बाद बढ़ाया जाएगा, इसलिए यात्रियों को भी इससे कोई परेशानी नहीं होगी। यहां तक कि देश भर के पैसेंजर असोसिएशन और रेलवे यूनियन भी कई सालों से किराया बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। 

रेलवे समाचार के संपादक सुरेश त्रिपाठी का कहना है, 'तृणमूल कांग्रेस से रेल मंत्रालय का पिंड छूटने के बाद जो रेलवे अब तक कंगाल हो चुकी है, वो अब मरने से बच सकती है। अब रेलवे स्क्रैप चोरों और पॉलिटिकल ब्लैकमेलरों के चंगुल से आजाद हो गई है।' 

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आ


 भारत जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आग लग गई। इस घटना के चलते ट्रेन के चलने में कुछ घंटों की देरी हुई है ।

रेलवे पुलिस अधिकारी जावेद अनवर ने बताया कि सोमवार सुबह मुगलपुरा स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन से लपटें उठने लगीं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार सभी 312 यात्री सुरक्षित हैं। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इंजन को रेलगाड़ी से अलग किया।

अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में दूसरा इंजन लगाने के लिए लाहौर से एक अन्य इंजन को रवाना किया गया और कुछ घंटों की देरी के बाद ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हो गई।

Wednesday, September 12, 2012

इसका आडिट होना चाहिए ।


कल हिन्दी दिवस है ।  इस दिन अनेकानेक सरकारी कार्यालयों मे हिन्दी के कार्यक्रम होंगे । प्रश्न है कि क्या अब राजभाषा विभाग को वास्तविकता  मे हिन्दी को राजभाषा बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए । यह कहना गलत नहीं होगा कि इस दिन अनेकानेक सरकारी कार्यालयों मे हिन्दी के कार्यक्रम हिन्दी का साहित्य रूप प्रदर्शित करते है । राजभाषा विभाग का गठन हिन्दी को राजभाषा के रूप मे विकसित करने और उसका इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों मे बढ़ाने के लिए किया गया था लेकिन आज सरकारी कार्यालयों मे यह नहीं हो रहा है । इसका आडिट होना चाहिए । 

काम शुरू नहींहुआ


बल्लभगढ़ में मेट्रो के लिए बनने वाली डीपीआर को लेकरफरीदाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों और डीएमआरसी कीराय एक नहीं है। फरीदाबाद के अधिकारियों का कहना है किडीपीआर पर काम तेजी से चल रहा है , जबकि डीएमआरसीके प्रवक्ता का कहना है कि डीपीआर के लिए आने वाले खर्चभुगतान नहीं होने के चलते अब तक इस पर काम शुरू नहींहुआ है। 

बदरपुर से वाईएमसीए तक मेट्रो का विस्तार करने के लिएसाइन किए गए एमओयू के दौरान ही सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बल्लभगढ़ तक मेट्रो के विस्तार की बात कही थी।पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने डीएमआरसी के अधिकारियों से कहा था कि डीपीआर में आने वाले खर्च काभुगतान हरियाणा सरकार द्वारा कर दिया जाएगा। डीएमआरसी ने बल्लभगढ़ लाइन के लिए सर्वे पूरा करडीपीआर बनाने की तैयारी कर ली , लेकिन डीएमआरसी को अभी तक पैसा नहीं दिया गया , जिसके चलतेडीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि पिछले दिनों हूडाअधिकारियों ने लेटर देकर जल्द डीपीआर तैयार करने की बात कही थी। इसके जवाब में डीएमआरसी नेडीपीआर के लिए आने वाले खर्च के लिए लिखा। वहीं फरीदाबाद प्रशासन के अधिकारी डीपीआर का काम तेजीसे चलने का दावा कर रहे हैं।

Monday, September 10, 2012

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी


फरीदाबाद न्यूटाउन रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। युवक की पहचान यूपी के बांदा जिले के निवासी कुंज बिहारी के रूप में हुई है। 

कुंज बिहारी गुड़गांव की एक कंपनी में ऑपरेटर था और गुड़गांव में अपने पिता के साथ ही रहता था। कुंज बिहारी के पिता रमेश दुबे ने बताया कि वह कुंज की शादी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले 3 साल से पैर में दर्द की बीमारी से परेशान था और कभी-कभी शराब भी पी लेता था, लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था वह ऐसा कदम भी उठाएगा। 

Friday, September 7, 2012

देर रात बदमाशों ने जमकर लूटपाट


दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में रविवार की देर रात बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। इलाहाबाद के नजदीक मेजा स्टेशन के पास दो बदमाशों ने दो बोगियों में यात्रियों के साथ लूटपाट की और ट्रेन जैसे ही आउटर पर पहुंची वे चेन पुलिंग करके निकल भागे। गाड़ी सोमवार को तड़के मुगलसराय स्टेशन पहुंची तब पीड़ित यात्रियों ने रेलवे थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

रविवार की देर रात संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की बोगी एस-7 और 10 में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश मेजारोड स्टेशन से चढ़े और गहरी नींद में सो रहे मुसाफिरों को असलहा दिखाकर डरा दिया। जान से मारने की धमकी देकर महिलाओं के जेवरात, पुरुषों से नकदी, कीमती सामान लूटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और अंधेरे में कूदकर भाग निकले। घटना रविवार को भोर में ढाई से तीन बजे के करीब की है।