Thursday, February 3, 2011

मराठी उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए कमर कस ली

एमएनएस ने रेलवे में मराठी उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए कमर कस ली है। रेल भर्ती के मुद्दे
पर मनसे द्वारा पहली बार रचनात्मक कदम उठाया गया है। आगामी 15 फरवरी को रेलवे में नौकरी के लिए परीक्षा है। इसमें महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा युवकों और युवतियों को हिस्सा लेने के लिए प्रवृत्त करने के मकसद से राज ठाकरे ने एक मुहिम चलाई है। एमएनएस पदाधिकारियों की मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा और अर्जी के बारे में इच्छुकों को मार्गदर्शन करने के लिए मौके की जगहों पर होर्डिंग्ज लगाए जाएं। राज ने आठ फरवरी तक होर्डिंग्ज लगाने और मार्गदर्शक बुक वितरित किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में राज ने बताया कि रेलवे में मराठी लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मनसे संघर्ष कर रही हैं। यह देखा गया है कि मराठी युवकों को नौकरियों और भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती। उन्होंने पदाधिकारियों से यह जानकारी पहुंचाने के बारे में एक्टिव रहने की अपील की ताकि रेलवे में मराठी कर्मियों का प्रतिशत बढ़े। रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुकों को मार्गदर्शन करने के लिए राज ने जो बुक बनवाई हैं, उसमें अर्जी भरने, सबमिट करने, आवश्यक कागजात जुटाने के बारे में जानकारी दी गई है। मनसे द्वारा इस तरह की उपयुक्त और रचनात्मक कार्रवाई पहली बार की जा रही है। इन नौकरियों के लिए वह उग्र आंदोलन कर चुकी है।

No comments: