केरल के त्रिचूर जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना में चलती ट्रेन में 23 वर्षीय एक युवती का रेप किया गया और उसे ट्रेन से फेंक दिया गया। युवती गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस के अनुसार एर्नाकुलम-शोरनुर पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ने रेलवे पुलिस को बताया कि मंगलवार रात एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई, जिसके बाद तलाशी शुरू की गई। उसे वल्लाथोलनगर और शोरनुर स्टेशनों के बीच ट्रेन की पटरी पर घायल हालत में साढ़े़ नौ बजे पाया गया। महिला को तुरंत राजस्व मंत्री केपी राजेंद्रन के पुलिस काफिले के एक वाहन से त्रिचूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वीके मोहनन ने बताया कि महिला के साथ रेप किया गया है और उसकी हालत बहुत नाजुक है। उसके सिर में गहरी चोट लगी है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मोहनन ने बताया कि ज्यादातर जख्म चेहरे और हाथ पर हैं और इसकी वजह यह हो सकती है उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। दरअसल जब कोई चलती ट्रेन से कूदता है तो उसके पैरों में चोट आती है। पुलिस के अनुसार वल्लाथोलनगर से ट्रेन से चलने के बाद उसके लगभग खाली पड़े महिला डिब्बे में एक व्यक्ति घुस आया। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि वह कूद गई या उस व्यक्ति ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। यह महिला कोच्चि में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और वह शोरनुर के समीप मांजकड में अपने घर लौट रही थी। वह शादी के एक प्रस्ताव के सिलसिले में घर आ रही थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment