उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में आज ट्रेन की पटरी से चार सिरविहीन क्षत-विक्षत शव बरामद किये गए। पुलिस सूत्रों ने बया कि घुमाई गांव में ट्रेन की पटरी पर करीब 38 वर्षीय एक महिला, लगभग 42 साल के एक पुरुष तथा 10 एवं 12 वर्ष की दो लड़कियों के शव बरामद किए गए हैं। इन सिरविहीन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की मृत्यु कल रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, इलाके में तलाश के बावजूद एक भी शव का सिर नहीं मिलने से पुलिस को शक है कि उन लोगों की हत्या करके शवों को रेल की पटरी पर डाल दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Monday, February 28, 2011
ट्रेन की पटरी से चार सिरविहीन क्षत-विक्षत शव बरामद
उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में आज ट्रेन की पटरी से चार सिरविहीन क्षत-विक्षत शव बरामद किये गए। पुलिस सूत्रों ने बया कि घुमाई गांव में ट्रेन की पटरी पर करीब 38 वर्षीय एक महिला, लगभग 42 साल के एक पुरुष तथा 10 एवं 12 वर्ष की दो लड़कियों के शव बरामद किए गए हैं। इन सिरविहीन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की मृत्यु कल रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, इलाके में तलाश के बावजूद एक भी शव का सिर नहीं मिलने से पुलिस को शक है कि उन लोगों की हत्या करके शवों को रेल की पटरी पर डाल दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Friday, February 25, 2011
रेल बजट में यात्री किरायों में कोई बढ़ोतरी नहीं
Tuesday, February 22, 2011
रेलवे के अनुसार विभाग की आमदनी एक रुपये है, लेकिन खर्च 1.34 पैसे आ रहा है।
रेलवे इतनी गति से नहीं बढ़ रही।
Wednesday, February 16, 2011
अबतक 1 लाख 38 हजार भरे हुए फार्म जमा
Monday, February 14, 2011
मार्च माह में कुर्ला-ठाणे छठे रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा
आगामी मार्च माह में कुर्ला-ठाणे छठे रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा और उन पर रेलगाडि़यां दौड़ने लगेंगी। इससे मुंबई में मध्य रेलवे के उपनगरीय यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। पांचवें और छठे रेलवे ट्रैक पर अन्य बिजली के तारों जैसा ही अधिक वोल्टेज वाला विद्युत प्रवाह होने के कारण लोकल यात्रियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। 15 साल से चल रहे इस काम को गत दो वषोर्ं से गति मिली है। दौड़ेंगी लोकल और मेल बिना रुकावट: गत कुछ वर्षों से कुर्ला टर्मिनस से बाहर गांव की लंबी दूरी वाली रेलगाडि़यां छूटती हैं और टमिर्नस होने के कारण वहीं आकर रुकती भी होती हैं। इसलिए मध्य रेलवे की तेज लोकल विद्या विहार के पास आकर या खड़ी रहती हैं या फिर तेज लोकल मंद गति से आगे जा पाती हैं। कई बार लोकल को निकालने के लिए बाहर गांव वाली रेलगाडि़यों को भी विद्याविहार के पास लंबे समय तक रुकना पड़ता है और बिना किसी कारण कुर्ला टमिर्नस तक पहुंचने में घंटों लेट हो जाती हैं। फरवरी के अंत तक मेल ट्रेन चलेगी: मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय तक दोनों नए ट्रैक पर लोकल रेलगाडि़यां ट्रायल के लिए चलाई जाएंगी। फिलहाल विक्रोली के पास काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। मार्च माह में दोनों नए ट्रैक पर रेलगाडि़यां दौड़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और लगता है कि फरवरी माह के अंत में ही काम पूरा हो जाएगा और इन ट्रैकों पर मेल गाडि़यां दौड़ने लगेंगी। बढ़ जाएगी विक्रोली वासियों की परेशानी: अलबत्ता इससे विक्रोली वासियों की परेशानी बढ़ जाएगी। कारण साफ है विक्रोली क्रासिंग पर फुट ओवर ब्रिज नहीं है और मजबूरन लोगों को रोजाना जान हथेली पर रखकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ेगी। फुट ओवर ब्रिज की मांग लेकर विक्रोली वासियों ने आंदोलन भी किया था। पहले ही बेचारे 4-4 रेलवे लाइनें पार कर रहे हैं अब दो और यानि 6 रेलवे लाइन पार करनी पड़ेंगी। 15 साल का समय क्यों लगा: पांचवें और छठे ट्रैक को बनाने के लिए विक्रोली, कांजुरमार्ग के बीच चौथे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों के पुनर्वास, विद्याविहार की इमारतों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास सबसे बड़े चुनौती बनकर सामने आए थे। कई साल इसी प्रक्रिया में गुजर गए। स्टेशन के पूर्व में बनी चार इमारतों के पुनर्वास ने बहुत समय खाया। इससे काम में देरी होने के साथ ही योजना का खर्च भी बढ़ता गया।
Tuesday, February 8, 2011
आनंद विहार रेल टर्मिनल पर मंगलवार से तीन और ट्रेनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Thursday, February 3, 2011
चलती ट्रेन में 23 वर्षीय एक युवती का रेप किया गया और उसे ट्रेन से फेंक दिया गया।
मराठी उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए कमर कस ली
पर मनसे द्वारा पहली बार रचनात्मक कदम उठाया गया है। आगामी 15 फरवरी को रेलवे में नौकरी के लिए परीक्षा है। इसमें महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा युवकों और युवतियों को हिस्सा लेने के लिए प्रवृत्त करने के मकसद से राज ठाकरे ने एक मुहिम चलाई है। एमएनएस पदाधिकारियों की मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा और अर्जी के बारे में इच्छुकों को मार्गदर्शन करने के लिए मौके की जगहों पर होर्डिंग्ज लगाए जाएं। राज ने आठ फरवरी तक होर्डिंग्ज लगाने और मार्गदर्शक बुक वितरित किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में राज ने बताया कि रेलवे में मराठी लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मनसे संघर्ष कर रही हैं। यह देखा गया है कि मराठी युवकों को नौकरियों और भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती। उन्होंने पदाधिकारियों से यह जानकारी पहुंचाने के बारे में एक्टिव रहने की अपील की ताकि रेलवे में मराठी कर्मियों का प्रतिशत बढ़े। रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुकों को मार्गदर्शन करने के लिए राज ने जो बुक बनवाई हैं, उसमें अर्जी भरने, सबमिट करने, आवश्यक कागजात जुटाने के बारे में जानकारी दी गई है। मनसे द्वारा इस तरह की उपयुक्त और रचनात्मक कार्रवाई पहली बार की जा रही है। इन नौकरियों के लिए वह उग्र आंदोलन कर चुकी है।
Tuesday, February 1, 2011
सिग्नल में खराबी आने से पैसेंजरों को परेशानी
दिल्ली मेट्रो की द्वारका लाइन पर मंगलवार को सिग्नल में खराबी आने से पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, मेट्रो का दावा है कि इस तकनीकी खराबी को 9 मिनट के भीतर ही दुरुस्त कर दिया गया लेकिन तब तक ट्रेनें एक के बाद एक रुक चुकी थीं। स्थिति सामान्य होने में आधे घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। यह खराबी सुबह 8:29 बजे हुई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता का कहना है कि राजौरी गार्डन और द्वारका सेक्टर 21 के बीच सिग्नल सिस्टम को पावर सप्लाई करने वाला यूपीएस सिस्टम में खराबी आ गई, इससे सिग्नल सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया और ट्रेनें थम गईं। मेट्रो का दावा है कि खराबी को 8.38 मिनट पर ही दुरुस्त कर दिया गया लेकिन तब तक द्वारका से आनंद विहार/नोएडा लाइन पर ट्रेनें एक के बाद एक रुक चुकी थीं। पीक टाइम होने से कुछ स्टेशनों पर पैसेंजरों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई जगह पैसेंजरों को 20-20 मिनट तक एक ही जगह पर रुकना पड़ा। लगभग आधे घंटे बाद ही जब सभी ट्रेनें चलने लगीं, तब स्थिति सामान्य हुई।