चलती मेट्रो के अंदर मोबाइल कैमरे से फोटो खींच रहे एक पाकिस्तानी को हिरासत में लिया गया है। एक युवती को शक हुआ था कि वह उसकी फोटो खींच रहा है। युवती ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने उसे मेट्रो से उतार लिया। पूछताछ में पता चला कि वह शख्स पाकिस्तानी नागरिक है। देर रात तक सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उस शख्स से पूछताछ कर रहे थे। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है, जिससे उस पर संदेह किया जाए। उसे यह पता नहीं था कि मेट्रो के अंदर फोटो खींचने की मनाही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर द्वारका से आ रही मेट्रो ट्रेन में बैठी युवती ने देखा कि उसके सामने वाली सीट पर बैठा शख्स मोबाइल का कैमरा ऑन करके चलती मेट्रो के अंदर फोटो खींच रहा है। कैमरे का रुख उस लड़की की तरफ था, उसे लगा कि वह शख्स शायद उसी की तस्वीरें मोबाइल में खींच रहा है। मेट्रो में लगे कैमरों से इस बात की पुष्टि भी हो गई। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने लड़की की निशानदेही पर उस शख्स को मेट्रो से नीचे उतार लिया। पूछताछ में जब पता चला कि मोहम्मद रमजान (35) लाहौर का रहने वाला है, तो सीआईएसएफ के अफसरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को दी। रमजान को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर राजा गार्डन स्थित मेट्रो के पुलिस थाने में ले गई। पाकिस्तानी नागरिक के पकड़े जाने की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईबी, स्पेशल ब्रांच, एफआरआरओ और लोकल पुलिस सहित तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी राजा गार्डन थाने पहुंच गए, जहां रमजान की जॉइंट इंट्रोगेशन हुई। पूछताछ में पता चला कि रमजान तीन-चार दिन पहले ही अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जियारत के लिए हजरत निजामुद्दीन दरगाह आया हुआ था और वहीं ठहरा हुआ था। उसके पास से मिला पासपोर्ट भी वैलिड बताया जा रहा है। पुलिस की टीमें उसके साथ आए अन्य लोगों से भी पूछताछ करने के लिए गई। शिकायत करने वाली लड़की का भी कोई फोटो उसके मोबाइल में नहीं मिला। उधर जब लड़की को भी पता चला कि वह शख्स पाकिस्तानी है, तो पुलिस के चक्कर से बचने के लिए उसने भी इस मामले में कोई लिखित कंप्लेंट देने से इनकार कर दिया। देर रात तक रमजान से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना था कि शायद सुबह तक उसे छोड़ भी दिया जाएगा।
Thursday, September 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment