Saturday, September 18, 2010

ट्रेनों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर चलेंगे।

रेलमंत्री ममता बनर्जी देश की सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अंदर 'पैसेंजर लाइफ सेफ स्कीम' को एक नया मोड़ देने जा रही हैं। कुछ ही दिनों ट्रेनों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर चलेंगे। डॉक्टरों की तैनाती का प्रोसेस लगभग शुरू हो चुका है। इस समय चिकित्सीय सुविधा केवल लंबी दूरी वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध है। इसे शताब्दी-राजधानी और सप्तक्रांति सहित अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू करने के प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। सरकार की ओर से पैसेंजरों के लिए यह सुविधा फ्री होगी और इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे के सीएमडी डॉ. आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों के बीमार होने पर उचित इलाज न मिलने की शिकायतें मिलती रही हंै। ऐसी स्थिति में सिर्फ बड़े स्टेशनों पर इलाज की सुविधा मिल पाती है। उन्होंने बताया कि देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों में मेडिकल शॉप खोलने की योजना को भी अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इनमें जीवन रक्षक दवाओं के अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के बैठने की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में डॉक्टरों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जानी है। एसी बॉगी में दो बर्थ डॉक्टरों के लिए आरक्षित रहेंगे।

No comments: