सबसे सस्ता साधन होने के बावजूद लोग ट्रेन में टिकट लिए बिना चढ़ते हैं । फरीदाबाद स्टेशन पर सोमवार सुबह हुई मैजिस्ट्रेट छापामारी से यह एक बार फिर साफ हो गया। छापामारी में 322 बेटिकट यात्रियों से 85 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इनमें 40 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर अंबाला जेल भेज दिया गया। छापामारी सुबह 6 से 10 बजे तक चली। इसके बाद स्टेशन के अधिकारियों ने टीटी स्टाफ से बिना टिकट लोगों को बिठाने की जगह न होने की बात कहकर छापामारी बंद करने की अपील की। फरीदाबाद स्टेशन पर ऐसी छापामारी काफी समय बाद हुई है। इसमें 50 टीटी स्टाफ, 16 आरपीएफ स्टाफ और 8 जीआरपी स्टाफ शामिल था। छापामारी के दौरान रेलवे ने हर तरफ से यात्रियों की धरपकड़ की। रेलवे कर्मचारी पूरी तरह तैयार थे कि यात्री कहां कहां से भाग निकलते हैं। स्टेशन के सभी चोर रास्तों पर रेलवे कर्मचारी तैनात थे। पकड़े गए 322 यात्रियों में 137 बिना टिकट, 27 अन बुक्ड लगेज और 148 केडिट यात्री शामिल रहे। बिना टिकट यात्रियों से किराये के रूप में 3300 और जुर्माने के रूप में 367500 रुपये वसूले गए।
Tuesday, April 6, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment