यदि एक सरकारी पैनल की सिफारिशों पर अमल हुआ तो दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो ट्रेनों की भीड़भाड़ से राहत मिल सकती है। मेट्रो में यात्रा के दौरान महिलाओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए दिल्ली विधानसभा के एक लेजिस्लेटिव पैनल ने मेट्रो ट्रेनों में महिलाओं के लिए अलग कोच लगाने की सिफारिश की है। अपनी ताजा रिपोर्ट में महिला और बाल कल्याण कमिटी ने कहा है कि महिलाओं को हमेशा भीड़भाड़ वाली मेट्रो में सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कमिटी की चेयरपर्सन बरखा सिंह ने कहा कि रश ऑवर्स में महिलाओं को काफी परेशानी होती है और लेडीज स्पेशल कोच की बाबत प्रस्ताव को गंभीरता से लेने की जरूरत है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंतित कमिटी ने कॉल सेंटरों और दूसरी जगहों पर देर रात तक काम करने वाली महिलाओं के लिए उनके संस्थानों द्वारा अनिवार्य ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है। नौ सदस्यों की इस कमिटी ने सरकार से देह व्यापार पर रोक लगाने और वर्किंग वूमन के लिए पर्याप्त हॉस्टल बनाने की भी सिफारिश की है।
Tuesday, April 13, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment