बुधवार को लोकसभा
में रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम रेल बजट पेश किया। तेलंगाना मामले पर
चल रहे भारी हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन बजट का भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और
उन्होंने इसे सदन के पटल पर रखा दिया। इसमें 72 नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से 17 प्रीमियम ट्रेन्स हैं, 38 एक्सप्रेस, 10 पसेंजर, 4 मेमू
और 3 डेमू ट्रेनें हैं। देखिए, कौन-कौन
सी ट्रेनें शामिल हैं इस लिस्ट में:
प्रीमियम ट्रेनें: 1. हावड़ा-पुणे
एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) नागपुर, मनमाड़ से होते हुए 2.
कामाख्या-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) छपरा, वाराणसी से होते हुए 3. कामाख्या-चेन्नै एसी
एक्सप्रेस (साप्ताहिक) माल्दा, हावड़ा से होते हुए 4.
मुम्बई-हावड़ा एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) नागपुर, रायपुर से होते हुए 5. मुम्बई-पटना एसी एक्सप्रेस
(सप्ताह में दो बार) खांडवा, इटारसी, माणिकपुर
से होते हुए 6. निज़ामुद्दीन-मडगांव एसी एक्स्प्रेस (सप्ताह
में दो बार) कोटा, वसई रोड से होते हुए 7. सियालदाह-जोधपुर एसी एक्स्प्रेस (साप्ताहिक) मुगलसराय से होते हुए 8.
यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गुलबर्गा, पुणे, वसई रोड से होते हुए 9. अहमदाबाद-दिल्ली
सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (तीन सप्ताह में एक बार) पालनपुर, अजमेर,
रेवाड़ी होते हुए 10. बांद्रा-अमृतसर
एक्सप्रेस (साप्ताहिक) कोटा, नई दिल्ली, अम्बाला होते हुए 11. बांद्रा (टर्मिनस)-कटरा
एक्सप्रेस (साप्ताहिक) कोटा, नई दिल्ली, अम्बाला होते हुए 12. गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
(सप्ताह में दो बार) लखनऊ, मुरादाबाद से होते हुए 13.
कटरा-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर से होते हुए 14. मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) खांडवा, झांसी, कानपुर से होते हुए 15. पटना- बेंगलुरु एक्सप्रेस (साप्ताहिक) मुगलसराय, छेवकी,
माणिकपुर, नागपुर से होते हुए 16. यशवंतपुर-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गुलबर्गा, कचेगुड़ा,
नागपुर, नई दिल्ली से होते हुए 17. तिरुवनंतपुरम-बेंगलुरु (यशवंतपुर) एक्स्प्रेस (सप्ताह में दो बार) इरोड,
तिरुपत्तुर से होते हुए
एक्स्प्रेस ट्रेनें 1. अहमदाबाद-
कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी हिसार, भटिंडा, अमृतसर
2. अहमदाबाद- लखनऊ जन. एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पालनपुर,
जयपुर, बांदीकुई, मथुरा,
कासगंज 3. अहमदाबाद- इलाहाबद एक्सप्रेस
(साप्ताहिक) वाया जलगांव, खांडवा, इटारसी,
सतना, माणिकपुर 4. अमृतसर-
गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया सहारनपुर, मुरादाबाद,
सीतापुर कैंट 5. औरंगाबाद- रिनीगुंटा
एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पारभानी, बिदार, विकाराबाद 6. बेंगलुरू- चेन्नई एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
वाया बानगरपेट, जोलारपेट्टी 7. बांद्रा
(टर्मिनल) - लखनल जन. एक्सप्रेस वाया कोटा, मथुरा, कासगंज 8. बरेली- भोपाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया
चांदसुआई, अलीगढ़. टूंडला, आगरा 9.
भावनगर- बांद्रा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद 10. भावनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 11. गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 12. गोरखपुर-
पुणे एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाद 13. गुंटूर-
काचेगुड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस (बाई वीकली, सप्ताह मे दो बार)
14. हावड़ा- यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया
भुवनेश्वर, गुडूर 15. हुबली- मुंबई
एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया बीजापुर, शोलापुर 16. हैदराबाद- गुलबर्ग इंटरसिटी (प्रतिदिन) 17. जयपुर-
चंडीगढ़ इंटरसिटी (प्रतिदिन) वाया जयपुर 18. काचेगुड़ा-
तिरूपति डबल डेकर एक्सप्रेस (बाईवीकली, सप्ताह में दो बार) 19.
कोटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया नई दिल्ली, अंबाला 20. कानपुर- बांद्रा (टर्मिनल) एक्सप्रेस
वाया कासगंज, मथुरा, कोटा 21.लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस ( वीक में तीन दिन) 22. मंडुआडीह-
जबलपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया इलाहाबाद, माणिकपुर, सतना 23. मालदा टाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस (वीकली)
वाया अमेठी और राय बरेली 24.मन्नारगुड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस
(वीकली) वाया, जयपुर 25. मुंबई- चेन्नै
एक्सप्रेस (वीकली) वाया पुणे, गुलबर्ग, वाडी 26. मुंबई- गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया,
गोंडा, बलरामपुर, बरहानी
( गेज कनवर्जन के बाद) 27.मुंबई- करमाली एसी एक्सप्रेस
(वीकली) वाया, रोहा 28.नांदेड़-
औरंगाबाद एक्सप्रेस (वीकली) वाया, पूरना, परभानी 29.नागपुर- रीवा एक्सप्रेस (वीकली) वाया,
सतना 30.नागरकोइल - कचेगुडा एक्सप्रेस (वीकली)
वाया, करुर, नमक्कल, सालेम 31. पुणे- लखनऊ एक्सप्रेस (वीकली) वाया,
खंडवा, भोपाल, बीना,
झांसी, कानपुर 32. रामनगर-
चंडीगढ़ एक्सप्रेस (वीकली) वाया, मुरादाबाद, सहारनपुर 33. रांची- न्यू जलपाईगुरी एक्प्रेस
(वीकली) वाया, झाझा, कटिहार 34.
सिकंदराबाद- विशाखापटनम एसी एक्सप्रेस (वीकली) वाया, काज़ीपेठ, विजयवाड़ा 35. संतरागाची-
आनंदविहार एक्प्रेस (वीकली) 36. श्रीनगर- जम्मू तवी
एक्सप्रेस (वीकली) वाया अबोहार, भटिंडा, धूरी 37. तिरुअनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (वीक
में दो दिन) एक दिन वाया कोट्टायम और दूसरे दिन वाया एलेपी 38. वाराणसी- मैसूर एक्सप्रेस (वीक में दो बार)- वाया वाडी, डुंड
पसेंजर ट्रेनें 1. बीना-कटनी
पसेंजर (रोज़) 2. डेकरगांव-नाहरलागुन पसेंजर (रोज़) 3.
गुनुपुर-विशाखापटनम पसेंजर (रोज़) 4. हुबली-बेलगाम
फास्ट पसेंजर (रोज़) 5. जयपुर-फुलेरा पसेंजर (रोज़) 6.
मन्नारगुड़ी- मइलादुथुरई पसेंजर ट्रेन (रोज़) 7. पुनलुर-कन्नियाकुमारी पसेंजर (रोज़) कोल्लम, तिरुवनंतपुरम
से होते हुए 8. सम्बलपुर-भवानीपटना पसेंजर (रोज़) 9. टाटानगर-चकुलिया पसेंजर (रोज़) 10. तिरुचेंडुर-तिरुनेलवली
पसेंजर (रोज़)
मेमु ट्रेनें 1. आनंद-दाकोर
(रोज़ दो सेवाएं) 2. अनुप्पुर- अम्बिकापुर (सप्ताह में 6
दिन) 3. दिल्ली-रोहतक पसेंजर (रोज़ 2 सेवाएं) 4. सन्तरागाछी-झारगाम (सप्ताह में 5 दिन)
डेमु ट्रेनें 1. मोरबी-मलिया
मियाना 2. रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावती गंज (रोज़) गॉज कन्वर्जन
के बाद 3. रेवाड़ी-रोहतक (रोज़)
ट्रेनों की
एक्सटेंशन 1. 14705/14706 दिल्ली सराय
रोहिल्ला-सुजानगढ़ एक्सप्रेस जोधपुर तक 2. 15281/15282 पटना-सहरसा
एक्स्प्रेस मुरलीगंज तक 3. 15013/15014 काठगोदाम-भगत की कोठी
रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर तक
फेरों में बढ़ोतरी 1. 16571/16572 बिडार-यशवंतपुर
एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है 2.
17225/17226 हुबली-विजयवाड़ा एक्सप्रेस 3 दिन
से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है 3. 17319/17320 हुबली-सिकंदराबाद
एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है