Wednesday, February 19, 2014

बिना टिकट यात्रा/अनियमित यात्रा के 157507 मामले पकड़े

वेस्टर्न रेलवे ने जनवरी 2014 में बिना टिकट यात्रा/अनियमित यात्रा के 157507 मामले पकड़े। इन मामलों से रेलवे को 575.49 लाख रुपये की आमदनी हुई।
पिछले वर्ष के मुकाबले यह 9.56 फीसद अधिक है। इस एक महीने की अवधि के दौरान रिजर्वेशन टिकट हस्तांतरण के 190 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 1,83,210 रुपये प्राप्त हुए।
इस मुहिम के दौरान स्टेशन परिसर से 616 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को बाहर निकाला। इसमें से 47 व्यक्तियों को जेल भी भेजा गया। इस एक महीने में दलालों पर कुल 178 जांचें हुई, जिनमें 226 व्यक्ति पकड़े गए, 213 व्यक्तियों से जुर्माना प्राप्त किया गया, जबकि 13 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

Wednesday, February 12, 2014

मल्लिकार्जुन बजट का भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए

बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम रेल बजट पेश किया। तेलंगाना मामले पर चल रहे भारी हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन बजट का भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और उन्होंने इसे सदन के पटल पर रखा दिया। इसमें 72 नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से 17 प्रीमियम ट्रेन्स हैं, 38 एक्सप्रेस, 10 पसेंजर, 4 मेमू और 3 डेमू ट्रेनें हैं। देखिए, कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल हैं इस लिस्ट में:
प्रीमियम ट्रेनें: 1. हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) नागपुर, मनमाड़ से होते हुए 2. कामाख्या-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) छपरा, वाराणसी से होते हुए 3. कामाख्या-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) माल्दा, हावड़ा से होते हुए 4. मुम्बई-हावड़ा एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) नागपुर, रायपुर से होते हुए 5. मुम्बई-पटना एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) खांडवा, इटारसी, माणिकपुर से होते हुए 6. निज़ामुद्दीन-मडगांव एसी एक्स्प्रेस (सप्ताह में दो बार) कोटा, वसई रोड से होते हुए 7. सियालदाह-जोधपुर एसी एक्स्प्रेस (साप्ताहिक) मुगलसराय से होते हुए 8. यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गुलबर्गा, पुणे, वसई रोड से होते हुए 9. अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (तीन सप्ताह में एक बार) पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी होते हुए 10. बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) कोटा, नई दिल्ली, अम्बाला होते हुए 11. बांद्रा (टर्मिनस)-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) कोटा, नई दिल्ली, अम्बाला होते हुए 12. गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) लखनऊ, मुरादाबाद से होते हुए 13. कटरा-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर से होते हुए 14. मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) खांडवा, झांसी, कानपुर से होते हुए 15. पटना- बेंगलुरु एक्सप्रेस (साप्ताहिक) मुगलसराय, छेवकी, माणिकपुर, नागपुर से होते हुए 16. यशवंतपुर-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गुलबर्गा, कचेगुड़ा, नागपुर, नई दिल्ली से होते हुए 17. तिरुवनंतपुरम-बेंगलुरु (यशवंतपुर) एक्स्प्रेस (सप्ताह में दो बार) इरोड, तिरुपत्तुर से होते हुए
एक्स्प्रेस ट्रेनें 1. अहमदाबाद- कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी हिसार, भटिंडा, अमृतसर 2. अहमदाबाद- लखनऊ जन. एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पालनपुर, जयपुर, बांदीकुई, मथुरा, कासगंज 3. अहमदाबाद- इलाहाबद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया जलगांव, खांडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर 4. अमृतसर- गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट 5. औरंगाबाद- रिनीगुंटा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पारभानी, बिदार, विकाराबाद 6. बेंगलुरू- चेन्नई एक्सप्रेस (प्रतिदिन) वाया बानगरपेट, जोलारपेट्टी 7. बांद्रा (टर्मिनल) - लखनल जन. एक्सप्रेस वाया कोटा, मथुरा, कासगंज 8. बरेली- भोपाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया चांदसुआई, अलीगढ़. टूंडला, आगरा 9. भावनगर- बांद्रा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद 10. भावनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 11. गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 12. गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाद 13. गुंटूर- काचेगुड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस (बाई वीकली, सप्ताह मे दो बार) 14. हावड़ा- यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया भुवनेश्वर, गुडूर 15. हुबली- मुंबई एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया बीजापुर, शोलापुर 16. हैदराबाद- गुलबर्ग इंटरसिटी (प्रतिदिन) 17. जयपुर- चंडीगढ़ इंटरसिटी (प्रतिदिन) वाया जयपुर 18. काचेगुड़ा- तिरूपति डबल डेकर एक्सप्रेस (बाईवीकली, सप्ताह में दो बार) 19. कोटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया नई दिल्ली, अंबाला 20. कानपुर- बांद्रा (टर्मिनल) एक्सप्रेस वाया कासगंज, मथुरा, कोटा 21.लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस ( वीक में तीन दिन) 22. मंडुआडीह- जबलपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया इलाहाबाद, माणिकपुर, सतना 23. मालदा टाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस (वीकली) वाया अमेठी और राय बरेली 24.मन्नारगुड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया, जयपुर 25. मुंबई- चेन्नै एक्सप्रेस (वीकली) वाया पुणे, गुलबर्ग, वाडी 26. मुंबई- गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया, गोंडा, बलरामपुर, बरहानी ( गेज कनवर्जन के बाद) 27.मुंबई- करमाली एसी एक्सप्रेस (वीकली) वाया, रोहा 28.नांदेड़- औरंगाबाद एक्सप्रेस (वीकली) वाया, पूरना, परभानी 29.नागपुर- रीवा एक्सप्रेस (वीकली) वाया, सतना 30.नागरकोइल - कचेगुडा एक्सप्रेस (वीकली) वाया, करुर, नमक्कल, सालेम 31. पुणे- लखनऊ एक्सप्रेस (वीकली) वाया, खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर 32. रामनगर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस (वीकली) वाया, मुरादाबाद, सहारनपुर 33. रांची- न्यू जलपाईगुरी एक्प्रेस (वीकली) वाया, झाझा, कटिहार 34. सिकंदराबाद- विशाखापटनम एसी एक्सप्रेस (वीकली) वाया, काज़ीपेठ, विजयवाड़ा 35. संतरागाची- आनंदविहार एक्प्रेस (वीकली) 36. श्रीनगर- जम्मू तवी एक्सप्रेस (वीकली) वाया अबोहार, भटिंडा, धूरी 37. तिरुअनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (वीक में दो दिन) एक दिन वाया कोट्टायम और दूसरे दिन वाया एलेपी 38. वाराणसी- मैसूर एक्सप्रेस (वीक में दो बार)- वाया वाडी, डुंड
पसेंजर ट्रेनें 1. बीना-कटनी पसेंजर (रोज़) 2. डेकरगांव-नाहरलागुन पसेंजर (रोज़) 3. गुनुपुर-विशाखापटनम पसेंजर (रोज़) 4. हुबली-बेलगाम फास्ट पसेंजर (रोज़) 5. जयपुर-फुलेरा पसेंजर (रोज़) 6. मन्नारगुड़ी- मइलादुथुरई पसेंजर ट्रेन (रोज़) 7. पुनलुर-कन्नियाकुमारी पसेंजर (रोज़) कोल्लम, तिरुवनंतपुरम से होते हुए 8. सम्बलपुर-भवानीपटना पसेंजर (रोज़) 9. टाटानगर-चकुलिया पसेंजर (रोज़) 10. तिरुचेंडुर-तिरुनेलवली पसेंजर (रोज़)
मेमु ट्रेनें 1. आनंद-दाकोर (रोज़ दो सेवाएं) 2. अनुप्पुर- अम्बिकापुर (सप्ताह में 6 दिन) 3. दिल्ली-रोहतक पसेंजर (रोज़ 2 सेवाएं) 4. सन्तरागाछी-झारगाम (सप्ताह में 5 दिन)
डेमु ट्रेनें 1. मोरबी-मलिया मियाना 2. रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावती गंज (रोज़) गॉज कन्वर्जन के बाद 3. रेवाड़ी-रोहतक (रोज़)
ट्रेनों की एक्सटेंशन 1. 14705/14706 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सुजानगढ़ एक्सप्रेस जोधपुर तक 2. 15281/15282 पटना-सहरसा एक्स्प्रेस मुरलीगंज तक 3. 15013/15014 काठगोदाम-भगत की कोठी रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर तक
फेरों में बढ़ोतरी 1. 16571/16572 बिडार-यशवंतपुर एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है 2. 17225/17226 हुबली-विजयवाड़ा एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है 3. 17319/17320 हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर रोज़ कर दी गई है 

Sunday, February 9, 2014

लोकल ट्रेन की छत पर यात्रा

डोंबिवली और ठाकुर्ली के बीच लोकल ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहे 25 वर्षीय एक युवक की ओवरहेड वायर की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जांच डोंबिवली जी.आर.पी. कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम चार से पांच बजे के बीच सी.एस.टी- बदलापुर लोकल जैसे ही ठाकुर्ली स्टेशन के बाद पत्रीपुल के पहले पहुंची, लोकल ट्रेन के एक डिब्बे से एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और धुआं निकलने लगा। ट्रेन के रुकने के बाद यात्री ट्रेन से नीचे कूद कर इधर-उधर देखने लगे। कुछ ही दूरी पर ट्रैक के पास एक युवक बुरी तरह झुलसा हुआ मरा पड़ा था, जहां यात्रियों का ध्यान गया। लोगों के मुताबिक, युवक लोकल ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा था और ओवरहेड वायर की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस कर लोकल ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। वहीं जी.आर.पी ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह युवक कहां का है, कहां से आ रहा था, इसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। 

मोनो ने बड़ी तादात में यात्रियों को आकर्षित किया

मुंबई की नई सवारी मुंबईकरों को खासी रास आ रही है। अपने पहले ही सप्ताह में मोनो ने बड़ी तादात में यात्रियों को आकर्षित किया। बीती दो फरवरी से शुरू हुई मोनो रेल रविवार 9 तारीख को एक सप्ताह पुरानी हो गई। इस एक सप्ताह में मोनो में यात्रा करने वालो की संख्या एक लाख के जादुई आंकड़ें से भी अधिक रही। आठ फरवरी तक कुल 1, 36, 865 यात्री मोनो रेल का आनंद ले चुके थे, जबकि पहले सप्ताह कुल टोकन बिक्री 1,32, 523 रही। मोनो रेल द्वारा पहले सप्ताह 14, 24, 810 रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया गया। इस पूरे सप्ताह मोनो रेल ने अपने वडाला -चेंबूर रूट पर 512 फेरे लगाए। इस दौरान कुल 1,409 स्मार्ट कार्ड बिके। इस तरह टोकन और स्मार्ट कार्ड मिलाकर कुल बिक्री 1,33, 932 रही।
मोनो रेल को मिले इस रेस्पॉन्स से हम लोग (MMRDA) काफी उत्साहित है। मोनो को मिले इस प्रतिसाद से साफ हो जाता है कि मुंबईकर आरामदायक यात्रा के हमेशा से इच्छुक रहे हैं, और इसे पसंद करते हैं।

Friday, February 7, 2014

शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन प्रभावित हो सकता है

बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के चलते शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में रेल में सफर करने वालों को दिक्कत हो सकती है। हालांकि प्रशासन से प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पूरा इंतजाम किया है। जिससे की ट्रेनों का संचालन बरकरार रह सके। 
बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में पहले जिले भर के किसान सुबह 10 बजे अनाज मंडी में एकत्रित होंगे। जहां से वे नारेबाजी करते हुए नैशनल हाइवे से होते हुए बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर बढेंगे। स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ता और किसान पटरियों पर बैठ रेलों की आवाजाही रोकेंगे। इस प्रदर्शन के चलते ट्रेनों के संचालन में रूकावट आ सकती है। 10:30 बजे के आसपास गुजरने वाली ट्रेन इस प्रदर्शन से रूक जाएंगी। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। नवलू कॉलोनी व बस अड्डे से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों पर शुक्रवार सुबह ही बैरीकेड लगा दिए जाएंगे। इसके अलावा वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। डीसीपी सुखवीर सिंह का कहना है कि ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को स्टेशन की ओर फटकने भी नहीं देगी। एसडीएम जितेंद्र दहिया ने कहा कि प्रशासन ने रेल रोको आंदोलन से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। 

Tuesday, February 4, 2014

24 किलोग्राम भांग बरामद

अहमदाबाद में कालूपुर रेलवे स्टेशन पर दो थैलों में कम से कम 24 किलोग्राम भांग बरामद की गई है। 
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस निरीक्षक पी. पी. पिरोजिया ने बताया कि रात की गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दो लावारिस थैले मिले। उन थैलों पर दावा करने के लिए किसी के नहीं आने पर खोजी कुत्तों को मंगाया गया ताकि थैलों में रखी सामग्री की जांच की जा सके। 
उन्होंने बताया कि एक थैले में 11 किलोग्राम जबकि दूसरे थैले में 13 किलोग्राम भांग थी। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Wednesday, January 29, 2014

आरपीएफ के एक सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ के एक सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गर्इ। जानकारी के मुताबिक, जनपद मेरठ के सरधना निवासी 59 वर्षीय ओमपाल यहां पेपर मिल रोड पर रहता था और आरपीएफ में तैनात था। वह रात के डेढ़ बजे चेकिंग के लिए जा रहा था। इस दौरान ओमपाल देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ओमपाल आगामी जून महीने में रिटायर होने वाला था।