वेस्टर्न रेलवे ने
जनवरी 2014 में बिना टिकट यात्रा/अनियमित यात्रा के 157507 मामले
पकड़े। इन मामलों से रेलवे को 575.49 लाख रुपये की आमदनी
हुई।
पिछले वर्ष के मुकाबले यह 9.56 फीसद अधिक है। इस एक महीने की अवधि के दौरान रिजर्वेशन टिकट हस्तांतरण के 190 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 1,83,210 रुपये प्राप्त हुए।
इस मुहिम के दौरान स्टेशन परिसर से 616 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को बाहर निकाला। इसमें से 47 व्यक्तियों को जेल भी भेजा गया। इस एक महीने में दलालों पर कुल 178 जांचें हुई, जिनमें 226 व्यक्ति पकड़े गए, 213 व्यक्तियों से जुर्माना प्राप्त किया गया, जबकि 13 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
पिछले वर्ष के मुकाबले यह 9.56 फीसद अधिक है। इस एक महीने की अवधि के दौरान रिजर्वेशन टिकट हस्तांतरण के 190 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 1,83,210 रुपये प्राप्त हुए।
इस मुहिम के दौरान स्टेशन परिसर से 616 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को बाहर निकाला। इसमें से 47 व्यक्तियों को जेल भी भेजा गया। इस एक महीने में दलालों पर कुल 178 जांचें हुई, जिनमें 226 व्यक्ति पकड़े गए, 213 व्यक्तियों से जुर्माना प्राप्त किया गया, जबकि 13 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment