Saturday, March 5, 2016

फ्रंटियर मेल एक्सपे्रस के जनरल को च में सवार एक महिला का चोरी



फ्रंटियर मेल एक्सपे्रस के जनरल कोच में सवार एक महिला का बदमाश ने पर्स चुरा लिया। इसमें सोने व चांदी के आभूषण सहित नकदी रखे थे। चोरी में करीब 1.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। महिला ने रतलाम उतरकर जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। ट्रेन संख्या 12903 मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर गोल्डन टेम्पल एक्सपे्रस में रेश्मा पति शरीफ शेख निवासी टाहिया नगर वीरार मुंबई से दिल्ली के लिए सवार हुई। वह पति के साथ जनरल कोच में सफर कर रही थी। सुबह करीब 4 बजे बाद ट्रेन गोधरा स्टेशन पहुंची। तब महिला व उसके पति को नींद लग गई। इसका लाभ उठाते हुए बदमाश महिला का लेडिस पर्स चुरा ले गए। अगले स्टेशन पर नींद खुली तो पर्स गायब मिला। इसके बाद उन्होंने कोच में खोजा लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। महिला ने रतलाम स्टेशन आने पर इसकी सूचना जीआरपी जवानों को दी। इसके बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया गया।
चोरी में ये गया
महिला ने जीआरपी को बताया कि पर्स में सोने का मंगलसूत्र 10 ग्राम, हार 10 ग्राम, 3 अंगूठी 3-3 ग्राम, चांदी की पायजेब तथा 3 हजार रुपए नकदी थे। इस तरह नकदी सहित करीब 1.50 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ।

No comments: