Tuesday, January 5, 2016

हावड़ा-कालका मेल 150 वर्ष पूरे कर लिए

अंग्रेजों के शासन में शुरू हुई हावड़ा-कालका मेल देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रेल है। इस ट्रेन ने अपनी मौजूदगी के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

ईस्ट इंडियन रेलवे ने एक जनवरी 1866 को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा-कालका मेल को वन अप व टू डाउन नाम से शुरू किया था। तब हावड़ा-कालका मेल को कोलकाता से दिल्ली तक चलाया गया था। उस दौर में अंग्रेजी हुकूमत के आला अधिकारी सफर करते थे।

No comments: