हार्बर लाइन पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
गुरुवार शाम एकबार फिर किसी अज्ञात शख्स ने पनवेल लोकल पर पत्थर फेंका जिसमें लोकल
का गार्ड घायल हो गया।
सीएसटी से पनवेल जा रही लोकल ट्रेन
पर गुरुवार शाम को किसी शख्स ने पत्थर फेंका। ये घटना रे रोड स्टेशन के पास हुई और
इसमें गार्ड राजेंद्र पांडुरंग राउत की नाक पर चोट लगी है। सूत्रों से प्राप्त
जानकारी के अनुसार घायल होने के बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी
और ट्रेन आगे लेकर गए। राउत को पनवेल रेलवे पुलिस स्टेशन के सिपाही इलाज के लिए
नजदीकी अस्पताल ले गए। हाल ही में हार्बर लाइन पर भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी
जिसमें जीआरपी की एक महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गई थी।
No comments:
Post a Comment