Wednesday, November 13, 2013

धुंध की चादर का असर

दिवाली के बाद से फैली धुंध की चादर का असर पर दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर पड़ने लगा है। ऐसे में इस रूट पर आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों समेत पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं। इस वजह से मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सही इन्फर्मेशन भी नहीं मिल पा रही है। 
जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-रेवाड़ी रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, धुंध का असर शुरू हो गया है। इस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। फिलहाल दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर धुंंध का अधिक असर नहीं है। जैसे-जैसे धुंध का कहर बढे़गा, यहां भी कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि हर साल कोहरे के दौरान रेलवे का यही हाल होता है। इससे निपटने के लिए रेलवे ने करीब 2 साल पहले सैटलाइट डिवाइस की मदद से ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन यह प्रक्रिया फिलहाल 100 ट्रेनों तक ही सीमित है। 

No comments: