Monday, November 18, 2013

इगतापुरी के पास घोती में एक ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए

नासिक जिले में शुक्रवार सुबह इगतापुरी के पास घोती में एक ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ जब 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम लक्षद्वीप मंगला एक्सप्रेस नासिक के पास घोती-इगतापुरी के बीच गुजर रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घोती के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर जाधव ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को घोती ग्रामीण अस्पताल, कसारा और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस और ग्रामीण सुरक्षाकर्मियों की मदद से राहत अभियान चलाया जा रहा है।
नासिक सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक दो यात्रियों के मरने की पुष्टि की है। रेलवे के एक अधिकारी ने नासिक में बताया कि दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने मनमाड़-कुर्ला-गोदावरी एक्सप्रेस और मनमाड़-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस तथा मनमाड़-पुणे राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दीं।

Wednesday, November 13, 2013

धुंध की चादर का असर

दिवाली के बाद से फैली धुंध की चादर का असर पर दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर पड़ने लगा है। ऐसे में इस रूट पर आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों समेत पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं। इस वजह से मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सही इन्फर्मेशन भी नहीं मिल पा रही है। 
जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-रेवाड़ी रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, धुंध का असर शुरू हो गया है। इस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। फिलहाल दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर धुंंध का अधिक असर नहीं है। जैसे-जैसे धुंध का कहर बढे़गा, यहां भी कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि हर साल कोहरे के दौरान रेलवे का यही हाल होता है। इससे निपटने के लिए रेलवे ने करीब 2 साल पहले सैटलाइट डिवाइस की मदद से ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन यह प्रक्रिया फिलहाल 100 ट्रेनों तक ही सीमित है। 

Friday, November 8, 2013

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम नवनीत यादव निवासी पूठड बताया जा रहा है। वह मेरठ यूनिवर्सिटी में बीए फस्ट इयर का छात्र था। परिजनों के अनुसार नवनीत सुबह मेरठ जाने के लिए कहकर निकला था। विपरीत दिशा में स्थित सूजरा रेलवे हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Monday, November 4, 2013

पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की योजना सिरदर्द बन गई

रेलयात्रियों के लिए रविवार को पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की योजना सिरदर्द बन गई। उनका स्लीपर का आरक्षण अपग्रेड होकर एसी में कंफर्म हो गया। ट्रेनें छूटने के घंटों बाद तक यात्रियों को इसकी जानकारी तक नहीं मिली जिससे एसी के कंडक्टर ने उन्हें चार्ट में 'नॉट टर्नअप' दिखा दिया। इससे वह बुरे फंस गए स्लीपर के कंडक्टर ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को उनकी शायिकाएं दे दीं और एसी में उन्हें जगह लेने के लिए घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी।
दिवाली के दौरान ज्यादातर ट्रेनों में सन्नाटा था। लेकिन गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल, पुष्पक एक्सप्रेस, सहित लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनों के स्लीपर क्लास में जगह फुल थी। उनके एसी दर्जे में शायिकाएं खाली रह गईं। करीब दर्जनभर ट्रेनों के सैकड़ों यात्रियों के टिकट अपग्रेड हो गए। इनमें से पहले से ही जागरूक यात्रियों ने तो अपग्रेड हुए टिकटों का फायदा उठा लिया लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं थी उनके लिए यह सुविधा सिरदर्द बन गई।
गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस (19410) के दो दर्जन से अधिक यात्रियों को लखनऊ से ट्रेन में बैठने के बाद कानपुर तक टीटीई नहीं मिला। कानपुर में जब टीटीई एस-1 कोच में घुसा तो उसने कई यात्रियों को झिड़कना शुरू कर दिया। टीटीई ने उनसे व कई अन्य यात्रियों से कहा कि आपके टिकट अपग्रेड हो गए हैं थर्ड एसी में जाओ। इसके बाद उसने आरएसी व प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को उनकी शायिकाएं आवंटित कर दीं। इसके पहले थर्ड एसी के कुछ यात्रियों के टिकट सेकेंड एसी में अपग्रेड हो चुके थे। इसी ट्रेन से अजमेर जाने के लिए एस एम राफे ने तत्काल दर्जे में स्लीपर क्लास के चार टिकट लिए थे। जिनका नम्बर एस-1 में 41, 42, 43 44 था। चार्ट बना तो उनके टिकट पर बी-1 कोच में 23, 24, 29 30 नम्बर आवंटित हो गई। राफे सहित कई यात्रियों के टिकटों पर पहले से ही कोच व बर्थ नम्बर पड़ा था इसलिए उन लोगों ने चार्ट पर नाम देखने की जहमत नहीं उठाई।

Sunday, November 3, 2013

शुभकामनायें

दीप पर्व की शुभकामनायें