नासिक जिले में
शुक्रवार सुबह इगतापुरी के पास घोती में एक ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों
की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ जब 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम लक्षद्वीप मंगला एक्सप्रेस नासिक के पास घोती-इगतापुरी के बीच गुजर रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घोती के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर जाधव ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को घोती ग्रामीण अस्पताल, कसारा और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस और ग्रामीण सुरक्षाकर्मियों की मदद से राहत अभियान चलाया जा रहा है।
नासिक सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक दो यात्रियों के मरने की पुष्टि की है। रेलवे के एक अधिकारी ने नासिक में बताया कि दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने मनमाड़-कुर्ला-गोदावरी एक्सप्रेस और मनमाड़-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस तथा मनमाड़-पुणे राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दीं।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ जब 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम लक्षद्वीप मंगला एक्सप्रेस नासिक के पास घोती-इगतापुरी के बीच गुजर रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घोती के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर जाधव ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को घोती ग्रामीण अस्पताल, कसारा और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस और ग्रामीण सुरक्षाकर्मियों की मदद से राहत अभियान चलाया जा रहा है।
नासिक सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक दो यात्रियों के मरने की पुष्टि की है। रेलवे के एक अधिकारी ने नासिक में बताया कि दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने मनमाड़-कुर्ला-गोदावरी एक्सप्रेस और मनमाड़-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस तथा मनमाड़-पुणे राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दीं।