दिल्ली रेलवे की
सतर्कता दल ने अवैध सिगरेट के पार्सल को जब्त करने के लिए रायपुर में रेलवे स्टेशन
के पार्सल ठेकेदार के घर पर छापा मारा। मजेदार बात यह है कि सतर्कता दल को सिगरेट
तो नहीं मिला, लेकिन पार्सलों
में छुपाकर रखे पांच करोड़ रुपए के बंडल जरूर बरामद हुए। सतर्कता दल ने रुपयों को
जब्त कर लिया।
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रेलवे का एक पार्सल ठेकेदार लंबे समय से आयकर टीन नंबर लिए बिना ही सिगरेट व्यापारी का माल रेलवे से बुक कराकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल व कर्नाटक भेजता रहा है।
रेलवे मंडल अधिकारियों के अनुसार पार्सल को बोरे में लपेटकर पार्सलयान में चढ़ाया जाता था। इसकी जानकारी रेलवे के सुरक्षा एजेंसी को थी। रेलवे के एक आला अधिकारी ने ठेकेदार से गड़बड़ी के बारे में पूछा तो उसने साफ तौर से इंकार कर दिया।
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रेलवे का एक पार्सल ठेकेदार लंबे समय से आयकर टीन नंबर लिए बिना ही सिगरेट व्यापारी का माल रेलवे से बुक कराकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल व कर्नाटक भेजता रहा है।
रेलवे मंडल अधिकारियों के अनुसार पार्सल को बोरे में लपेटकर पार्सलयान में चढ़ाया जाता था। इसकी जानकारी रेलवे के सुरक्षा एजेंसी को थी। रेलवे के एक आला अधिकारी ने ठेकेदार से गड़बड़ी के बारे में पूछा तो उसने साफ तौर से इंकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment