Monday, April 29, 2013

झारखंड से करीब 75 फीसदी कॉल और एसएमएस किए ग

 भारतीय रेल की इंक्वायरी सर्विस 139 पर पिछले साल 29.2 करोड़ कॉल किए गए, जोकि अब तक का एक रेकॉर्ड है। आसानी से समझने के लिए कहें तो हर दिन ट्रेनों से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए 8 लाख से ज्यादा कॉल किए गए। इंक्वायरी सर्विस ऑपरेट करने वाले संगठन रेल संपर्क ने बताया कि यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और झारखंड से करीब 75 फीसदी कॉल और एसएमएस किए गए। इसके अलावा, यात्रियों की ओर से जानकारी मांगने में इस्तेमाल भाषा में इंग्लिश (16 पर्सेंट) दूसरे नंबर पर रही। 

Thursday, April 18, 2013

रेलवे स्टेशन के नजदीक एक चलती ट्रेन से चार सहयात्रियों द्वारा नीचे फेंक दिए



 बागपत जिले में बावली रेलवे स्टेशन के नजदीक एक चलती ट्रेन से चार सहयात्रियों द्वारा नीचे फेंक दिए जाने के कारण 27 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि सउतु गांव का निवासी सोनू (27) दिल्ली से शामली जा रहा था। रास्ते में सीटों को लेकर उसकी सहयात्रियों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद कथित तौर पर चार व्यक्तियों ने कल उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि सोनू को स्थानीय लोगों ने देखा और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बाद में उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Monday, April 15, 2013

रायपुर में रेलवे स्टेशन के पार्सल ठेकेदार के घर पर छापा


 दिल्ली रेलवे की सतर्कता दल ने अवैध सिगरेट के पार्सल को जब्त करने के लिए रायपुर में रेलवे स्टेशन के पार्सल ठेकेदार के घर पर छापा मारा। मजेदार बात यह है कि सतर्कता दल को सिगरेट तो नहीं मिला, लेकिन पार्सलों में छुपाकर रखे पांच करोड़ रुपए के बंडल जरूर बरामद हुए। सतर्कता दल ने रुपयों को जब्त कर लिया। 

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रेलवे का एक पार्सल ठेकेदार लंबे समय से आयकर टीन नंबर लिए बिना ही सिगरेट व्यापारी का माल रेलवे से बुक कराकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल व कर्नाटक भेजता रहा है।

रेलवे मंडल अधिकारियों के अनुसार पार्सल को बोरे में लपेटकर पार्सलयान में चढ़ाया जाता था। इसकी जानकारी रेलवे के सुरक्षा एजेंसी को थी। रेलवे के एक आला अधिकारी ने ठेकेदार से गड़बड़ी के बारे में पूछा तो उसने साफ तौर से इंकार कर दिया।

Thursday, April 4, 2013

ट्रेन में से उसे बाहर फेंक दिया गया


 चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को रोकने की कीमत एक शख्स को दोनों हाथों गंवाकर चुकानी पड़ी। नशे में धुत युवकों ने उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन दोनों हाथ कट गए। 

बुधवार को यह युवक रेलवे पुलिस को बेहोशी की हालत में ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था। उसके दोनों हाथ कटे हुए थे। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार इडुक्की जिले का रहने वाला यह युवक मालाबार एक्सप्रेस से मेंगलुरु के पास मूकंभिका मंदिर जा रहा था। इसी ट्रेन में से उसे बाहर फेंक दिया गया। उसके होश में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता लग पाया।

Monday, April 1, 2013

फोर्थ लाइन शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया


 रेलवे की फोर्थ लाइन शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया है। 31 मार्च की डेडलाइन मिस होने के साथ नई डेडलाइन जून 2013 तय की गई है। एक बदलाव यह है कि डेडलाइन बढ़ाने के साथ ही टारगेट घटा दिया गया है। नया टारगेट पलवल से असावटी तय किया गया है। पहले यह पलवल से बल्लभगढ़ तक था। सूत्र बताते हैं कि पलवल-असावटी के बीच कई काम बाकी हैं, जिनकी अभी तक शुरुआत तक नहीं की गई है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण काम नॉन इंटरलाकिंग का है। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा का कहना है कि फोर्थ लाइन पर लगातार काम किया जा रहा है। नई डेडलाइन जून अंत तय की गई है। सबसे पहले अब पलवल से असावटी के फोर्थ लाइन को शुरू करने की कोशिश की जाएगी। रेलवे की योजना तुगलकाबाद से पलवल तक फोर्थ लाइन बिछाने की है। 
पलवल-असावटी के बीच रेलवे की चौथी लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। पलवल स्टेशन पर इसके लिए बनाए गए नए पैनल पर टेस्टिंग की जा रही है। पलवल के बाद असावटी में टेस्टिंग का काम शुरू होगा। इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए पोल खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन सिग्नल लगाए जाने हैं। फोर्थ लाइन पर सिग्नल सिर्फ उन्हीं जगहों पर लगाया जाएगा जहां क्रॉसिंग है। फोर्थ लाइन को दूसरी लाइनों से जोड़ने नॉन इंटर लाकिंग का काम किया जाना अभी बाकी है। इन सभी कामों को पूरा करने के लिए नई डेडलाइन के अनुसार तीन महीने बाकी हैं। 
फोर्थ लाइन के शुरू होने का इंतजार सबसे ज्यादा लोकल यात्रियों को है। क्योंकि फोर्थ लाइन के बन जाने के बाद फोर्थ व थर्ड लाइन में से किसी एक लाइन को लोकल ट्रेनों के लिए डेडिकेट कर दिया जाएगा। इससे लोकल ट्रेनों के लेट होने की शिकायत नहीं होगी।