Thursday, March 28, 2013

अर्द्धवार्षिक और सालाना सीजन टिकटों की शुरुआत


 यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक अप्रैल से अर्द्धवार्षिक और सालाना सीजन टिकटों की शुरुआत करने जा रही है। फिलहाल मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट की व्यवस्था है। अर्द्धवार्षिक सीजन टिकट का किराया मासिक सीजन टिकटों से 5.4 गुना और सालाना सीजन टिकट की कीमत मासिक सीजन टिकट से 10.8 अधिक होगी।

कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन परिसर में मंगलवार को हमलावरों ने बाप-बेटी पर गोलियां चलाईं


 दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन परिसर में मंगलवार को हमलावरों ने बाप-बेटी पर गोलियां चलाईं। हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। पुलिस हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।

किशन दास और उनकी बेटी दीप्ति (27) मेट्रो पकड़ने के लिए कड़कड़डूमा स्टेशन परिसर में घुसे ही थे कि कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान दीप्ति ने दम तोड़ दिया।

सूत्रों से पता चला है कि दीप्ति का अपने पति से विवाद चल रहा था। हत्या के पीछे पति के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबिन कर रही है।

Tuesday, March 26, 2013

होली की हार्दिक शुभकामनायें


होली की हार्दिक शुभकामनायें 

Wednesday, March 13, 2013

वर्ष 2013-14 के बजट में गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव


 असम के वित्त वर्ष 2013-14 के बजट में गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने, बुनियादी ढांचे में सुधार और अन्य नागरिक सुविधाओं का प्रस्ताव किया गया है।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्य विधानसभा में सोमवार को बजट पेश करते हुए कहा कि मेट्रो रेल परियोजना पर 1,800 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गोगोई ने बिजली संबंधी ढांचागत सुविधा को उन्नत बनाने और उसके विस्तार का प्रस्ताव किया। इसमें असम पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी शामिल है।

इसके अलावा राज्य में 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कम से कम 25 कोल्ड स्टोरेज भी स्थापित करने का प्रस्ताव है। साथ ही 50 साल पुराने स्कूल, कॉलेज, सरकारी इमारतों, कर्मचारियों के आवास, हॉस्पिटल्स और अन्य संस्थानों की इमारतों का पुनरूद्धार किया जाएगा।

Monday, March 11, 2013

रेलवे के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकिट


 मुंबई के बेहद पॉश मरीन लाइंस इलाके में रेलवे के गेस्ट हाउस में पुलिस ने सेक्स रैकिट का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने बेहद कड़ी सुरक्षा वाले रेलवे के इस गेस्ट हाउस से रेलवे के एक कर्मचारी और दो अन्य को 4 लड़कियों के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को शक है इसमें रेलवे के कई दूसरे कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुंबई में अभी तक प्राइवेट गेस्ट हाउस में ही सेक्स रैकिट चलने की खबरें सामने आ रही थीं। शनिवार को साउथ मुंबई के मरीन लाइंस में रेलवे के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकिट की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। रेलवे का यह गेस्ट हाउस मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन के टॉप फ्लोर पर है। एंट्री गेट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है। बावजूद इसके गेस्ट हाउस में सेक्स रैकिट चल रहा था।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शनिवार देर शाम इस गेस्ट हाउस पर छापा मारा। पुलिस ने इस मामले में 4 लड़कियों समेत 7 को अरेस्ट किया। इसमें रेलवे के एक कर्मचारी बीएल वर्मा बी है। वह ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में काम करता है। एक सीनियर रेलवे अधिकारी के मुताबिक वर्मा को हाल ही में सूरत से मुंबई ट्रांसफर किया गया था। उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा बेहद खराब है।

Friday, March 8, 2013

राजधानी के नई डिजाइन वाले एलएचबी कोच


 एक तो राजधानी ऊपर से कोच के अंदर का नयालुक। ये बात राजधानी के नई डिजाइन वाले एलएचबी कोचके लिए सटीक बैठती है। मुंबई के परेल वर्कशॉप में पहली बारकोच अपग्रेडेशन का काम हुआ है। मुंबई - नई दिल्लीराजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी के मौजूदा एलएचबीकोच में कुछ और बदलाव किए हैं। इस अपग्रेडेशन में 5-6लाख रुपये तक की लागत आई। वेस्टर्न रेलवे के अनुसार नएबदलाव के बाद कोच और आरामदायक बनेगा।

क्या बदलाव किए गए 
यूरोपियन रोल रोड में उपयोग में लाए जाने वाले हाई क्वॉलिटी कुशन कवरों तथा पर्दों तथा कारपेट लगाएगए।
यात्रियों को होगा बेहतर ' टच एंड फील ' का अनुभव
अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए मेटल की जगह नई डिजाइन में लकड़ी की सीढि़यां लगाई गई है। 
रीडिंग लैंप में एलईडी युक्त लाइटिंग लगाई गई है , और कंपार्टमेंट में प्री - एनोडाइज्ड एल्युमिनियमरिफ्लेक्टर का उपयोग किया गया है।
----
वेस्टर्न रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नितिन डेविड के अनुसार , ' अभी इस कोच में प्रायोगिक बदलाव किए गए हैंयदि ये लोगों को पसंद आते हैं तो फिर हम और भी कोच को मॉर्डनाइज करेंगे। इस काम की खास बात यह रहीकि अब तक परेल वर्कशॉप में मैंटिनेंस का काम होता था। यहां पहली बार कोच अपग्रेडेशन का काम किया गया।'

इस कोच में टिकाऊ एन्टी ग्राफिटी पीयू हलके नीले तथा क्त्रीम पेन्ट को बृहद पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है ,जिससे कि कोच की सफाई में आसानी हो। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने स्टेशनों तथा ट्रेनों में सफाई औरहाईजीन को प्राथमिकता दी है , राजधानी के कोच को अपग्रेड करते समय यह बात भी ध्यान में रखी गई है।टॉयलेट के फर्श को ओरियन्टल स्टाइल में रीडिजाइन किया गया है ताकि इसे आसानी से साफ रखा जा सके।