लगभग
10 साल के अंतराल के बाद बढ़ाए गए रेल किराए
सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि से लागू होने जा रहे हैं। हालांकि, रेलवे ने कहने के लिए 2 पैसे से लेकर 10
पैसे प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाया है, लेकिन जब इसे वास्तव में टिकट पर काउंट किया जाएगा तो लंबी दूरी वाले
पैसेंजरों की जेब पर इसका असर होना लाजिमी है।
रेलवे का कहना है कि बढ़ा हुआ किराया, उन
पैसेंजरों पर भी लागू होगा, जिन्होंने पहले से ही टिकट
बुक करा रखे हैं यानी 21 जनवरी की रात 12 बजे के बाद जो भी पैसेंजर ट्रेन में सवार होंगे, उन्हें बढ़ा हुआ किराया देना होगा। यह बढ़ा हुआ अतिरिक्त किराया टीटीई
ट्रेन में ही पैसेंजर से वसूलेंगे। दिलचस्प तथ्य यह है कि रेलमंत्री ने 9 जनवरी को किराया बढ़ाने का ऐलान करते वक्त कहा था कि इससे सालाना रेलवे
को 6600 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे
उसकी आर्थिक हालत सुधरेगी। लेकिन यह फैसला लागू होने से पहले ही डीजल के दामों में
बढ़ोतरी हो गई और अब रेलवे को डीजल पर ही ढाई हजार करोड़ रुपये से अतिरिक्त अदा
करना होगा।
Sunday, January 20, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment