Saturday, January 19, 2013

चलती ट्रेन में सुगौली स्टेशन के पास गोलीबारी

 बिहार में पूर्व मध्य रेल(ईसीआर) जोन अंतर्गत नरकटियागंज-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार सुबह डकैतों ने चलती ट्रेन में सुगौली स्टेशन के पास गोलीबारी कर तीन यात्रियों को घायल कर दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई। 

रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि यात्रियों के विरोध करने पर करीब सात हथियारबंद डकैतों ने गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन में सुगौली स्टेशन के पास चलती ट्रेन में गोलीबारी कर दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि डकैतों ने सुगौली स्टेशन के पास वैक्यूम काटकर यात्रियों से नकद और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं लूट लीं। घायल यात्री चंद्रभूषण प्रसाद (35) की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उनके भाई दामोदर प्रसाद और हरिदर्शन चौधरी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। 

No comments: