नए साल मुंबई के लोगों के लिए नई परेशानी लेकरआ रहा है , एक जनवरी से लोकल ट्रेनों का किराया बढ़नेवाला है। मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट ( एमयूटीपी ) के लिएवर्ल्ड बैंक से लिए गए लोन पर तीन वर्ष में एक बार सरचार्जलगाया जाता है। यह सरचार्ज की रकम यात्रियों से वसूलीजाती है। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक , सरचार्ज की रकमको 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत तक किया गया है।
हालांकि एक से दस किलोमीटर की यात्रा के स्लैब को इससेबाहर रखा गया है। जैसे कि पहले एक रुपया सरचार्ज लिया जाता था , वह अब तीन रुपये हो जाएगा। इस वर्षबजट में फर्स्ट क्लास के किराए बढ़ाने , फिर सर्विस टैक्स का चार्ज लगाने के बाद यह तीसरी बार होगा , जबलोकल यात्रा के किराए में वृद्धि हो रही है। पहले इसका असर फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वालों पर पड़ा था ,लेकिन अब सभी सबर्बन यात्रियों को इसका भुगतान करना होगा।
हालांकि एक से दस किलोमीटर की यात्रा के स्लैब को इससेबाहर रखा गया है। जैसे कि पहले एक रुपया सरचार्ज लिया जाता था , वह अब तीन रुपये हो जाएगा। इस वर्षबजट में फर्स्ट क्लास के किराए बढ़ाने , फिर सर्विस टैक्स का चार्ज लगाने के बाद यह तीसरी बार होगा , जबलोकल यात्रा के किराए में वृद्धि हो रही है। पहले इसका असर फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वालों पर पड़ा था ,लेकिन अब सभी सबर्बन यात्रियों को इसका भुगतान करना होगा।
No comments:
Post a Comment