Sunday, December 16, 2012

कोहरे की वजह से ट्रेनों का कैंसिलेशन और लेट होना जारी


 भले ही दिल्ली वालों को अभी सर्द थपेड़ों और गहरे कोहरे के दर्शन न हुए हों लेकिन इनका असर रेलवे पर दिखने लगा है। वैसे तो रेलवे ने एहतियातन लगभग 3 महीने पहले ही कई ट्रेनों की या तो रीशेड्यूलिंग कर दी थी या फिर उन्हें रद्द कर दिया था लेकिन अब रनिंग ट्रेनों पर भी इनका असर दिख रहा है। कल और आज, दोनों ही दिन कोहरे की वजह से ट्रेनों का कैंसिलेशन और लेट होना जारी है।

कई ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग भी की गई है। दिल्ली से आने जाने वाली लगभग 19 ट्रेनों का टाइम बदल गया है और कम से कम 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इतना ही नहीं कम से कम 3 ट्रेनें कैंसल हो चुकी हैं। कैंसल होने वाली ट्रेनों में 18 दिसंबर की सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और दिल्ली से हावड़ा को जाने वाली जनता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

अगर टाइम में फेरबदल की बात की जाए तो कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय भी बदलना पड़ा। इनमें नई दिल्ली -हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का टाइम भी बदलना पड़ा है। इन ट्रेनों के समय में 2 घंटे से लेकर 10 घंटे तक का बदलाव किया गया है।

No comments: