2012 को
अलविदा -- तथा नव वर्ष 2013 की शुभकामनायें । इसी
उम्मीद के साथ कि नव वर्ष महिला उत्पीड़न मुक्त हो ।
Monday, December 31, 2012
Thursday, December 20, 2012
आजम खान ने एक कोच अटेंडेंट को न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि घंटों मुर्गा बनाए रखा
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही प्रदेश में
गुंडई खत्म करने की बात करते हों, लेकिन अपने मंत्रियों, विधायकों पर ही उनका बस नहीं चलता। अब उनके कैबिनेट के एक प्रमुख मंत्री
और एसपी के बड़े नेता आजम खान चर्चा में हैं। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब
मेल के एसी कोच में आजम खान ने एक कोच अटेंडेंट को न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि घंटों मुर्गा बनाए रखा। यह घटना यूपी के रामपुर जिले की है।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की रात जब पंजाब मेल जब रामपुर पहुंची, तो मंत्री अपने दलबल के साथ एसी डिब्बे में चढ़ गए। मंत्रीजी ने एसी कोच के अटेंडेंट निर्मल मुर्मु को दबंग अंदाज में बुलाया और बिस्तर साफ न होने की बात कहते हुए डांटा। अटेंडेंट ने जब उन्हें बताया कि उनके पास ऐसे ही बिस्तर हैं तो आजम खां ने थप्पड़ जड़ दिए।
देखते ही देखते मंत्री के समर्थकों ने बाकी अटेंडेंट्स को भी बुलाकर उन्हें मुर्गा बना दिया। मुर्गा बने हुए अटेंडेंट्स को समर्थक पीटते रहे। सभी अटेंडेंट्स ने आजम खान से माफी मांगते हुए जब बख्श देने की गुहार लगाई, तब जाकर मंत्रीजी ने कहा कि अगर पंजाब मेल यूपी से होकर गुजरेगी तो इसे अपनी व्यवस्था सुधारनी होगी।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की रात जब पंजाब मेल जब रामपुर पहुंची, तो मंत्री अपने दलबल के साथ एसी डिब्बे में चढ़ गए। मंत्रीजी ने एसी कोच के अटेंडेंट निर्मल मुर्मु को दबंग अंदाज में बुलाया और बिस्तर साफ न होने की बात कहते हुए डांटा। अटेंडेंट ने जब उन्हें बताया कि उनके पास ऐसे ही बिस्तर हैं तो आजम खां ने थप्पड़ जड़ दिए।
देखते ही देखते मंत्री के समर्थकों ने बाकी अटेंडेंट्स को भी बुलाकर उन्हें मुर्गा बना दिया। मुर्गा बने हुए अटेंडेंट्स को समर्थक पीटते रहे। सभी अटेंडेंट्स ने आजम खान से माफी मांगते हुए जब बख्श देने की गुहार लगाई, तब जाकर मंत्रीजी ने कहा कि अगर पंजाब मेल यूपी से होकर गुजरेगी तो इसे अपनी व्यवस्था सुधारनी होगी।
इस मामले में गुरुवार शाम अमृतसर जीआरपी थाना में
पंजाब मेल के सभी अटेंडेंट्स ने शिकायत दर्ज करवाई है। जीआरपी एक अधिकारी
धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने सीनियर अधिकारियों से
संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला रामपुर का, ऐसे
में कानूनी कार्रवाई वहीं से बनती है। हालांकि उन्होंने कहा कि कानूनी राय लेने के
बाद इस मामले में अगला कदम उठाया जाएगा।
एक जनवरी से लोकल ट्रेनों का किराया बढ़नेवाला है
नए साल मुंबई के लोगों के लिए नई परेशानी लेकरआ रहा है , एक जनवरी से लोकल ट्रेनों का किराया बढ़नेवाला है। मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट ( एमयूटीपी ) के लिएवर्ल्ड बैंक से लिए गए लोन पर तीन वर्ष में एक बार सरचार्जलगाया जाता है। यह सरचार्ज की रकम यात्रियों से वसूलीजाती है। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक , सरचार्ज की रकमको 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत तक किया गया है।
हालांकि एक से दस किलोमीटर की यात्रा के स्लैब को इससेबाहर रखा गया है। जैसे कि पहले एक रुपया सरचार्ज लिया जाता था , वह अब तीन रुपये हो जाएगा। इस वर्षबजट में फर्स्ट क्लास के किराए बढ़ाने , फिर सर्विस टैक्स का चार्ज लगाने के बाद यह तीसरी बार होगा , जबलोकल यात्रा के किराए में वृद्धि हो रही है। पहले इसका असर फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वालों पर पड़ा था ,लेकिन अब सभी सबर्बन यात्रियों को इसका भुगतान करना होगा।
हालांकि एक से दस किलोमीटर की यात्रा के स्लैब को इससेबाहर रखा गया है। जैसे कि पहले एक रुपया सरचार्ज लिया जाता था , वह अब तीन रुपये हो जाएगा। इस वर्षबजट में फर्स्ट क्लास के किराए बढ़ाने , फिर सर्विस टैक्स का चार्ज लगाने के बाद यह तीसरी बार होगा , जबलोकल यात्रा के किराए में वृद्धि हो रही है। पहले इसका असर फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वालों पर पड़ा था ,लेकिन अब सभी सबर्बन यात्रियों को इसका भुगतान करना होगा।
Sunday, December 16, 2012
कोहरे की वजह से ट्रेनों का कैंसिलेशन और लेट होना जारी
भले ही दिल्ली वालों को अभी सर्द थपेड़ों और गहरे कोहरे के दर्शन न
हुए हों लेकिन इनका असर रेलवे पर दिखने लगा है। वैसे तो रेलवे ने एहतियातन लगभग 3 महीने पहले ही कई ट्रेनों की या तो रीशेड्यूलिंग
कर दी थी या फिर उन्हें रद्द कर दिया था लेकिन अब रनिंग ट्रेनों पर भी इनका असर
दिख रहा है। कल और आज, दोनों ही दिन कोहरे की वजह से
ट्रेनों का कैंसिलेशन और लेट होना जारी है।
कई ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग भी की गई है। दिल्ली से आने जाने वाली लगभग 19 ट्रेनों का टाइम बदल गया है और कम से कम 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इतना ही नहीं कम से कम 3 ट्रेनें कैंसल हो चुकी हैं। कैंसल होने वाली ट्रेनों में 18 दिसंबर की सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और दिल्ली से हावड़ा को जाने वाली जनता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
अगर टाइम में फेरबदल की बात की जाए तो कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय भी बदलना पड़ा। इनमें नई दिल्ली -हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का टाइम भी बदलना पड़ा है। इन ट्रेनों के समय में 2 घंटे से लेकर 10 घंटे तक का बदलाव किया गया है।
कई ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग भी की गई है। दिल्ली से आने जाने वाली लगभग 19 ट्रेनों का टाइम बदल गया है और कम से कम 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इतना ही नहीं कम से कम 3 ट्रेनें कैंसल हो चुकी हैं। कैंसल होने वाली ट्रेनों में 18 दिसंबर की सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और दिल्ली से हावड़ा को जाने वाली जनता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
अगर टाइम में फेरबदल की बात की जाए तो कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय भी बदलना पड़ा। इनमें नई दिल्ली -हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का टाइम भी बदलना पड़ा है। इन ट्रेनों के समय में 2 घंटे से लेकर 10 घंटे तक का बदलाव किया गया है।
Friday, December 7, 2012
उधमपुर-कटरा रेल लाइन का काम लगभग पूरा
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु अगले साल से कटरा
तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे। अभी उन्हें जम्मू तक ट्रेन से जाना होता है और आगे
कटरा तक का सफर सड़क के रास्ते तय करना पड़ता है। लेकिन अब उधमपुर से कटरा तक रेल
लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि अगले साल अप्रैल तक रेलगाडि़यां
कटरा तक जाने लगेंगी। इस तरह श्रद्धालुओं के लिए वैष्णो देवी जाना आसान हो जाएगा।
अभी ट्रेनें जम्मू से आगे उधमपुर तक जाती हैं लेकिन ऊधमपुर से कटरा के बीच रोड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बेहतर नहीं है इसलिए वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले पैसेंजर जम्मू में ही उतर जाते हैं और वहां से सड़क के रास्ते कटरा तक जाकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए पैदल सफर शुरू करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू-उधमपुर रेल लाइन करीब सात साल पहले शुरू हो चुकी है। अब उधमपुर से कटरा तक 25 किलोमीटर की रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। कटरा में रेलवे स्टेशन भी तैयार है। यहां तीन प्लैटफॉर्म बनाए गए हैं लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ने पर और प्लैटफॉर्म बनाने की जगह भी छोड़ी गई है। रेल लाइन और कटरा स्टेशन का मुख्य कार्य पूरा होने के बाद अब फिनिशिंग चल रही है। उम्मीद है, इसी महीने यहां ट्रेन चलाने का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर नई रेल लाइन का इंस्पेक्शन करेंगे। सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलते ही इस लाइन पर पैसेंजर सर्विस शुरू कर दी जाएगी। पहले इसे 2007 में ही शुरू करने का टारगेट था। लेकिन उधमपुर-कटरा लाइन पर कुछ सुरंगों में खराबी की वजह से यहां ट्रेनें चलाने में देरी हुई।
सिग्नल ग्रीन- उधमपुर-कटरा रेल लाइन का काम लगभग पूरा है।
अभी ट्रेनें जम्मू से आगे उधमपुर तक जाती हैं लेकिन ऊधमपुर से कटरा के बीच रोड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बेहतर नहीं है इसलिए वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले पैसेंजर जम्मू में ही उतर जाते हैं और वहां से सड़क के रास्ते कटरा तक जाकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए पैदल सफर शुरू करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू-उधमपुर रेल लाइन करीब सात साल पहले शुरू हो चुकी है। अब उधमपुर से कटरा तक 25 किलोमीटर की रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। कटरा में रेलवे स्टेशन भी तैयार है। यहां तीन प्लैटफॉर्म बनाए गए हैं लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ने पर और प्लैटफॉर्म बनाने की जगह भी छोड़ी गई है। रेल लाइन और कटरा स्टेशन का मुख्य कार्य पूरा होने के बाद अब फिनिशिंग चल रही है। उम्मीद है, इसी महीने यहां ट्रेन चलाने का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर नई रेल लाइन का इंस्पेक्शन करेंगे। सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलते ही इस लाइन पर पैसेंजर सर्विस शुरू कर दी जाएगी। पहले इसे 2007 में ही शुरू करने का टारगेट था। लेकिन उधमपुर-कटरा लाइन पर कुछ सुरंगों में खराबी की वजह से यहां ट्रेनें चलाने में देरी हुई।
सिग्नल ग्रीन- उधमपुर-कटरा रेल लाइन का काम लगभग पूरा है।
Wednesday, December 5, 2012
ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी से लगी आग में 11 यात्री जख्मी
हार्बर
लाइन पर डॉकयार्ड रोड के पास अंधेरी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जा रही एक लोकल
ट्रेन के कोच पर लगे ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी से लगी आग में 11 यात्री
जख्मी हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'इस दुर्घटना का कारण ट्रेन के दूसरे कोच के ऊपर लगे ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी थी जिससे ट्रांसफॉर्मर के तेल का रिसाव हुआ। माना जाता है कि इसी के चलते कुछ यात्री झुलस गए।''
उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन यात्री 45 फीसदी तक झुलस गए हैं। घायल 10 यात्रियों को पास के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक का सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'इस दुर्घटना का कारण ट्रेन के दूसरे कोच के ऊपर लगे ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी थी जिससे ट्रांसफॉर्मर के तेल का रिसाव हुआ। माना जाता है कि इसी के चलते कुछ यात्री झुलस गए।''
उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन यात्री 45 फीसदी तक झुलस गए हैं। घायल 10 यात्रियों को पास के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक का सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)