मध्य रेलवे ने पनवेल से आपटा स्टेशन तक के दोहरे रेल मार्ग के निर्माण के बाद अपना लक्ष्य अब रोहा स्टेशनपर टिका दिया है। बता दें कि पनवेल जंक्शन से आपटा स्टेशन तक के रेल रूट दोहरीकरण के प्रथम चरण केकाम को पूरा करने के बाद पनवेल से करीब 75 किलोमीटर दूर रोहा स्टेशन तक के रेल रूट को डबल करने केकाम को शुरू कर दिया गया है। आपटा से पेण स्टेशन के बीच चल रहे रेल रूट दोहरीकरण के काम को भी काफीहद तक पूरा कर लिया गया है और यदि सब कुछ योजना के मुताबिक़ चलता रहा तो उम्मीद है कि वर्ष 2013 केअंत तक रोहा तक के रेल मार्ग को भी पूरी तरह से डबल कर आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा
Thursday, November 15, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment