फेस्टिव सीजन नजदीक आने
के साथ ही ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ने लगी है। इसके मद्देनजर रेलवे ने
ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से
गुजरने वाली तीन ट्रेनों में भी एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं। नॉर्दर्न रेलवे के
प्रवक्ता ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर फरीदाबाद होते हुए एर्नाकुलम को
जाने वाली मंगला एक्सपे्रेस (12618/17) में एक थर्ड एसी और जम्मूतवी से चलकर फरीदाबाद होते हुए चैन्ने सेंट्रल
को जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस (16032/31) में स्थाई तौर
पर जनरल कोच लगाया गया है। इसके अलावा जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस में 31 नवंबर तक थर्ड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगा रहेगा।
Friday, October 12, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment