Monday, October 8, 2012

भारतीय रेलवे को फाइनैंशल क्राइसिस से बचाने के लिए सरकार ब्लूप्रिंट तैयार


 भारतीय रेलवे को फाइनैंशल क्राइसिस से बचाने के लिए सरकार ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है। पहले रेल मंत्रालय कांग्रेस के सहयोगी दलों के पास था। उन्होंने रेलवे की फाइनैंशल हेल्थ का ख्याल किए बिना आम लोगों के हितों को ज्यादा तवज्जो दी। इससे रेवेन्यू बढ़ाने के उपायों और इनवेस्टमेंट की रफ्तार थम गई है।

फाइनैंस मिनिस्ट्री की लीडरशिप में प्लानिंग कमिशन और रेलवे कई उपायों पर काम कर रहे हैं। इनमें किराए को इनफ्लेशन से जोड़ना, इनवेस्टमेंट की रफ्तार बनाए रखने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप, माल ढुलाई के लिए गोल्डन क्वाड्रीलैटरल नेटवर्क तैयार करना और फंड जेनरेट करने के लिए लैंड रिसोर्सेज से पैसा जुटाना शामिल हैं।

डेडलाइन का जिक्र किए बगैर एक सीनियर सरकारी अफसर ने बताया, 'रेलवे का टर्न-अराउंड हमारा अगला एजेंडा है। ऑर्गेनाइजेशन में नई जान फूंकने के लिए जल्द प्लान तैयार किया जाएगा।'

No comments: