ओल्ड फरीदाबाद पलवल में हुए एक्सिडेंट की वजह से मथुरा की ओर से आने वाली
ट्रेनों का टाइम टेबल बुरी तरह गड़बड़ा गया। मथुरा की ओर से आने वाली एक्सप्रेस
ट्रेनें फरीदाबाद स्टेशन पर छह से सात घंटे की देरी से पहुंचीं। कई शटल ट्रेनों को
कैंसल करना पड़ा, वहीं कई का रूट डायवर्ट किया गया। इस
दौरान डेली पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें भी
घंटों देरी से फरीदाबाद पहुंची।
10 शटल 1 एक्सप्रेस कैंसल
इस हादसे के बाद अप व डाउन दोनों दिशाओं की 10 शटल और एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करनी पड़ी। बुधवार सुबह दिल्ली व दिल्ली-शाहदरा एक भी ट्रेन नहीं गई। पलवल की ओर जाने वाली नई दिल्ली-कोसीकलां (64074), नई दिल्ली-पलवल (64078), निजामुद्दीन-कोसीकलां (54004), पलवल-आगरा (64958) और निजामुद्दीन-झांसी ताज एक्सप्रेस (12280) ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली आगरा-पलवल (64957), मथुरा-नई दिल्ली (64905), मथुरा-गाजियाबाद (64903), कोसीकलां-गाजियाबाद (54003), पलवल-गाजियाबाद (64057), कोसीकलां-निजामुद्दीन (54003) और झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279) रद्द रही।
चार एक्सप्रेस के रूट डायवर्ट
इसके अलावा, इस हादसे के कारण फरीदाबाद होते हुए जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238), फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल पंजाब मेल (12138) और श्रीगंगानगर- हावड़ा तूफान एक्सप्रेस (13008) को वाया गाजियाबाद, टूंडला और अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (12904) को वाया रेवाड़ी रवाना किया गया। इस वजह से ये ट्रेनें फरीदाबाद नहीं आईं और इनमंे जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन्हें दिक्कत हुई। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटरों पर इन ट्रेनों के 78 टिकट कैंसल कराए गए।
10 शटल 1 एक्सप्रेस कैंसल
इस हादसे के बाद अप व डाउन दोनों दिशाओं की 10 शटल और एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करनी पड़ी। बुधवार सुबह दिल्ली व दिल्ली-शाहदरा एक भी ट्रेन नहीं गई। पलवल की ओर जाने वाली नई दिल्ली-कोसीकलां (64074), नई दिल्ली-पलवल (64078), निजामुद्दीन-कोसीकलां (54004), पलवल-आगरा (64958) और निजामुद्दीन-झांसी ताज एक्सप्रेस (12280) ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली आगरा-पलवल (64957), मथुरा-नई दिल्ली (64905), मथुरा-गाजियाबाद (64903), कोसीकलां-गाजियाबाद (54003), पलवल-गाजियाबाद (64057), कोसीकलां-निजामुद्दीन (54003) और झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279) रद्द रही।
चार एक्सप्रेस के रूट डायवर्ट
इसके अलावा, इस हादसे के कारण फरीदाबाद होते हुए जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238), फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल पंजाब मेल (12138) और श्रीगंगानगर- हावड़ा तूफान एक्सप्रेस (13008) को वाया गाजियाबाद, टूंडला और अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (12904) को वाया रेवाड़ी रवाना किया गया। इस वजह से ये ट्रेनें फरीदाबाद नहीं आईं और इनमंे जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन्हें दिक्कत हुई। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटरों पर इन ट्रेनों के 78 टिकट कैंसल कराए गए।