Wednesday, October 31, 2012

कई शटल ट्रेनों को कैंसल करना प


 ओल्ड फरीदाबाद पलवल में हुए एक्सिडेंट की वजह से मथुरा की ओर से आने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल बुरी तरह गड़बड़ा गया। मथुरा की ओर से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें फरीदाबाद स्टेशन पर छह से सात घंटे की देरी से पहुंचीं। कई शटल ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा, वहीं कई का रूट डायवर्ट किया गया। इस दौरान डेली पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें भी घंटों देरी से फरीदाबाद पहुंची। 
10 शटल 1 एक्सप्रेस कैंसल 
इस हादसे के बाद अप व डाउन दोनों दिशाओं की 10 शटल और एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करनी पड़ी। बुधवार सुबह दिल्ली व दिल्ली-शाहदरा एक भी ट्रेन नहीं गई। पलवल की ओर जाने वाली नई दिल्ली-कोसीकलां (64074), नई दिल्ली-पलवल (64078), निजामुद्दीन-कोसीकलां (54004), पलवल-आगरा (64958) और निजामुद्दीन-झांसी ताज एक्सप्रेस (12280) ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली आगरा-पलवल (64957), मथुरा-नई दिल्ली (64905), मथुरा-गाजियाबाद (64903), कोसीकलां-गाजियाबाद (54003), पलवल-गाजियाबाद (64057), कोसीकलां-निजामुद्दीन (54003) और झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279) रद्द रही। 
चार एक्सप्रेस के रूट डायवर्ट 
इसके अलावा, इस हादसे के कारण फरीदाबाद होते हुए जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238), फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल पंजाब मेल (12138) और श्रीगंगानगर- हावड़ा तूफान एक्सप्रेस (13008) को वाया गाजियाबाद, टूंडला और अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (12904) को वाया रेवाड़ी रवाना किया गया। इस वजह से ये ट्रेनें फरीदाबाद नहीं आईं और इनमंे जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन्हें दिक्कत हुई। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटरों पर इन ट्रेनों के 78 टिकट कैंसल कराए गए। 

Sunday, October 21, 2012

दो नए रेलवे स्टेशन



ठाणे से पनवेल के बीच चलने वाली ट्रांस-हार्बर लिंक रूट पर दिघा और बोनकोड़े के रूप में दो नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इनके बनने से दो से तीन लाख यात्रियों को फायदा होगा। केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक रुप ले इसकी मंजूरी दे दी है। 

ठाणे के सांसद डॉ. संजीव नाईक से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे से वाशी होकर पनवेल तक जाने वाले ट्रांस हार्बर लिंक रूट पर दिघा व बोनकोड़े स्टेशनों की मंजूरी इसी 18 अक्टूबर को रेलवे के मुख्य प्रबंधक सुबोध कुमार के साथ हुई बैठक में घोषित की गई। इस बैठक में छहों सांसदों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Friday, October 12, 2012

एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय


फेस्टिव सीजन नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ने लगी है। इसके मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में भी एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं। नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर फरीदाबाद होते हुए एर्नाकुलम को जाने वाली मंगला एक्सपे्रेस (12618/17) में एक थर्ड एसी और जम्मूतवी से चलकर फरीदाबाद होते हुए चैन्ने सेंट्रल को जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस (16032/31) में स्थाई तौर पर जनरल कोच लगाया गया है। इसके अलावा जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस में 31 नवंबर तक थर्ड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगा रहेगा। 

Monday, October 8, 2012

जनाब ने ट्रैक पर रेस लगा दी


 यूं तो मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर खुदकुशी के मामले आए दिन देखने-सुनने को मिलते हैं, मगर एक युवक की अजीबोगरीब हरकत ने मेट्रो अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के पसीने छुड़ा दिए। आधे घंटे तक ट्रैक पर खुदकुशी की कोशिश का फिल्मी ड्रामा चलता रहा। दरअसल इस शख्स ने मेट्रो प्लैटफॉर्म पर पीक मार दी, जैसे ही इससे पेनल्टी वसूलने के लिए टीम पहुंची तो जनाब ने ट्रैक पर रेस लगा दी। पीछे-पीछे सीआईएसएफ के जवान और आगे यह युवक। ट्रैक पर युवक को देखा तो उस दौरान सामने से आ रही मेट्रो कुछ देर के लिए रुकना पड़ा।

हुआ यूं कि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर खड़े यह महाशय काफी देर से गुटखा चबा रहे थे। इधर-उधर नजरें बचाकर इन्होंने प्लैटफॉर्म पर मार दी पीक, मगर इनकी हरकत सुरक्षाकर्मियों की नजर से नहीं बच सकी। फिर क्या था जुर्माना वसूलने के लिए जैसे ही मेट्रो कर्मचारी इसके पास पहुंचे तभी डर के मारे इस शख्स ने मेट्रो ट्रैक पर जंप मारी और लगा दी दौड़। आगे-आगे यह शख्स और पीछे सीआईएसएफ के जवान। टॉम ऐंड जैरी जैसा नजारा ट्रैक पर देखकर पब्लिक भी हैरान। आनंद विहार से कड़कडड़ूमा मेट्रो स्टेशन के बीच आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद युवक की शर्ट का कॉलर जवानों के हाथ आया। जैसे ही उसे काबू करने की कोशिश की तो वह खुदकुशी की धमकी देते हुए ट्रैक से नीचे छलांग लगाने लगा।

युवक की जिद थी कि चाहे कुछ भी हो जाए वह जुर्माना नहीं देगा, अगर उसे बिना शर्त नहीं छोड़ा तो वह ट्रैक से जंप मारकर खुदकुशी कर लेगा। तकरीबन आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा दो स्टेशनों के बीचों बीच चलता रहा। इस दौरान यह नजारा देखने के लिए पब्लिक भी इकठ्ठा हो गई। युवक और सीआईएसएफ के जवानों के बीच खींचातानी चलती रही। एक बार को तो युवक रेलिंग से नीचे लटक गया। हैरान-परेशान जवानों ने उसका मजबूती से हाथ थामे रखा और गिरने नहीं दिया। जैसे-तैसे उसे काबू में करके आनंद विहार स्टेशन तक घसीट कर लाया गया। जहां मेट्रो अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने समझा-बुझाकर युवक को शांत कराया और आखिरकार 200 रुपए जुर्माना वसूलकर चलता कर दिया।

भारतीय रेलवे को फाइनैंशल क्राइसिस से बचाने के लिए सरकार ब्लूप्रिंट तैयार


 भारतीय रेलवे को फाइनैंशल क्राइसिस से बचाने के लिए सरकार ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है। पहले रेल मंत्रालय कांग्रेस के सहयोगी दलों के पास था। उन्होंने रेलवे की फाइनैंशल हेल्थ का ख्याल किए बिना आम लोगों के हितों को ज्यादा तवज्जो दी। इससे रेवेन्यू बढ़ाने के उपायों और इनवेस्टमेंट की रफ्तार थम गई है।

फाइनैंस मिनिस्ट्री की लीडरशिप में प्लानिंग कमिशन और रेलवे कई उपायों पर काम कर रहे हैं। इनमें किराए को इनफ्लेशन से जोड़ना, इनवेस्टमेंट की रफ्तार बनाए रखने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप, माल ढुलाई के लिए गोल्डन क्वाड्रीलैटरल नेटवर्क तैयार करना और फंड जेनरेट करने के लिए लैंड रिसोर्सेज से पैसा जुटाना शामिल हैं।

डेडलाइन का जिक्र किए बगैर एक सीनियर सरकारी अफसर ने बताया, 'रेलवे का टर्न-अराउंड हमारा अगला एजेंडा है। ऑर्गेनाइजेशन में नई जान फूंकने के लिए जल्द प्लान तैयार किया जाएगा।'