Monday, April 25, 2011

गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस की एक वातानुकूलित बोगी पटरी से उतर गई।

बिहार में खगड़िया जिले के मानसी रेलवे स्टेशन के समीप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस की एक वातानुकूलित बोगी पटरी से उतर गई। इससे इस रेलमार्ग पर आवागमन ठप हो गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस के अनुसार सोमवार को मानसी रेलवे स्टेशन के समीप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस की एक एसी बोगी पटरी से उतर गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कटिहार-बरौनी रेल मार्ग के अप लाइन पर आवागमन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे तक आवागमन प्रारंभ होने की सम्भावना है। अधिकारी के अनुसार दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

No comments: