Thursday, April 14, 2011

राजधानी एक्सप्रेस को 10 मिनट तक जबरन रुकवा लिया।

बिहार में झंझारपुर के सांसद मंगनीलाल मंडल (जेडीयू) के बॉडीगार्ड्स ने मंगलवार रात राजधानी एक्सप्रेस को 10 मिनट तक जबरन रुकवा लिया। पटना जंक्शन के स्टेशन इंचार्ज ने इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार सांसद के बॉडीगार्ड्स ने मंगलवार रात राजेन्द्रनगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर-12309) पटना जंक्शन पर करीब 10 मिनट तक जबरन रोक ली। इस दौरान गार्ड से भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस के मुताबिक गार्ड से यह कहकर ट्रेन रोकी गई कि सांसद अभी आ रहे हैं, उनके आने पर ट्रेन चलाना। पटना जीआरपी के निरीक्षक सिराजुल अहमद ने बुधवार को बताया कि स्टेशन इंचार्ज के लिखित बयान पर पटना रेल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस को जबरन 9.11 मिनट तक रोकने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड से पूछताछ नहीं हो जाती तब तक पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो सकेगा।

No comments: