दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर चलने वाली लोकल ट्रेनों के डिब्बे घटा दिए गए हैं। इससे इस रूट पर सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कई रूटों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की वजह से डिब्बे कम किए गए हैं। इस समय कुल 52 सेपेशल ट्रंनें चल रही हैं। हालांकि रेलवे प्रवक्ता अमर सिंह नेगी का कहना है कि कुछ ही ट्रेनों से डिब्बे कम किए गए हैं। जिन ट्रेनों से डिब्बे कम हुए हैं, उनमें यात्रियों की संख्या कम थी। कुछ दिनों में ये डिब्बे फिर से लगा दिए जाएंगे। दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर सफर करने वाले करीब 1 लाख पैसेंजरों के लिए सिर्फ 12 से 14 लोकल ट्रेनें चलती हैं। राहत की बात यह थी कि एनसीआर के मुकाबले इन लोकल ट्रेनों में डिब्बों की संख्या कहीं अधिक होती थी। जहां एनसीआर के अन्य रूटों पर ईएमयू में 9 से लेकर 12 डिब्बे तक हुआ करते थे, वहीं यहां हर लोकल ट्रेन में करीब 20 से 22 डिब्बे होते थे। पिछले करीब 3 से 4 दिनों तक इस रूट की अधिकांश लोकल ट्रेनों से 2 से 4 डिब्बे कम कर दिए गए हैं। इससे अन्य कोच में भीड़ बढ़ गई है। परिवार के साथ सफर करने वाले तो कई बार ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाते। गुड़गांव स्टेशन पर तो चढ़ने और उतरने में अक्सर मारामारी होती है। धक्का-मुक्की के बीच कई लोग गिर जाते हैं तो कई लोग चैन पुलिंग कर उतर भागते हैं। दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग के प्रेस प्रवक्ता बाल कृष्ण अमरसरिया का कहना है कि दिसंबर में लोग छुट्टी के लिए घर जा रहे हैं। इसकी वजह से पहले ही पैसेंजरों की संख्या बढ़ चुकी है। छत पर ट्रैवल करने वाले भी नीचे जगह तलाश रहे हैं। दूसरी तरफ डिब्बे कम कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment