ट्रेनों ने नंबर पांच अंक के होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा लोकल ट्रेनों के पैसेंजरों को हुआ है। अब वे भी भी 139 से अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अब तक लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के बारे में पूछताछ सेवा से जानकारी नहीं मिल पाती थी। उत्तर रेलवे के सूत्रों का कहना है कि पहले लोकल ट्रेनों के नंबर एक आरडी वगैरह होते थे। जिसकी वजह से इनके बारे में सिस्टम पर पूछताछ नहीं हो पाती थी लेकिन अब इन ट्रेनों के नंबर भी पूरी तरह से अंकों में आने से पूछताछ सेवा में इन्हें शामिल किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले सॉफ्टवेयर में अंग्रेजी के अक्षरों आदि की पहचान नहीं हो पाती थी। लेकिन अब सभी ट्रेनों के नंबर पांच अंक के हो गए हैं। ट्रेन पूछताछ सेवा देने का जिम्मा संभालने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के प्रवक्ता का कहना है कि अब 139 पर किसी भी ट्रेन के लिए पूछताछ संभव हो गई है।
Tuesday, December 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment