आम आदमी की तरह उनका ट्रेन में सफर करना नई बात नहीं है। लेकिन राजनीतिक समझ पैदा करने का राहुल गांधी का यह अनोखा अंदाज उत्तर प्रदेश सरकार को नागवार गुजरा रहा है। राज्य के होम सेक्रेट्री दीपक कुमार ने बताया कि राज्य के एडीजी ( सिक्युरिटी ) रमेश सहगल ने एनएसजी डायरेक्टर को राहुल गांधी की ट्रेन यात्रा के संबंध में पूर्व में सूचना न दिए जाने के मुद्दे पर पत्र लिखा है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पिछले 18 अक्टूबर को बगैर किसी पूर्व सूचना के गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सेकंड क्लास कंपार्टमेंट में सफर किया था। एक सवाल के जवाब में गृह सचिव ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से किसी भी स्तर पर कोई संपर्क नहीं किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment