Monday, June 22, 2015

पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन शुक्रवार को पूरी तरह से ठप

मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को मुश्किलों का सामना करने वाली मुंबई में शनिवार को जनजीवन काफी हद तक पटरी पर लौटता दिखा। हालांकि, मौसम विभाग ने वीकेंड में भारी बारिश के आसार जताए हैं। शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन सुबह से ही ऑफिस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। 
बारिश के कारण अब तक महाराष्ट्र में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से तीन मामले मुंबई से जुड़े हैं। शहर की लाइफलाइन- पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन शुक्रवार को पूरी तरह से ठप हो गई थी, जो शनिवार को फिर 15 से 45 मिनट की देरी से शुरू हो गई। 
शहर में ईस्टर्न एक्सप्रेस और वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर यातायात बहुत सघन और धीमा है, इसकी वजह रातभर हुई बारिश के बाद हुआ जलभराव है। जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शनिवार को तय समय पर उड़ान भर रही थीं। 
सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को भी सरकारी अपील के कारण बंद हैं। हालांकि, बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, व्यावसायिक जिले, व्यापारिक इलाके तथा वाणिज्यिक संस्थान में कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो गया। मुंबई में गुरुवार से शुक्रवार रात तक 285 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इसके उपनगरीय इलाके सांताक्रूज में 417 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 
मौसम विभाग ने शहर तथा इसके आसपास के इलाके में तेज तथा भारी बारिश बरकरार रहने के आसार जताए हैं। अरब सागर में शनिवार दोपहर बाद लहरों के 4.33 मीटर तक उठने के आसार जताए गए हैं और लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। बीएमसी किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए पहले से ही हाई अलर्ट पर है।

No comments: