यूपी के वाराणसी जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह उस समय हुई जब कोयले से लदी मालगाड़ी को स्टेशन के यार्ड की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। झारखंड से आने वाली इस मालगाड़ी को लखनऊ की तरफ जाना था। वाराणसी के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी अनिल राय ने बताया कि हादसे में 50 मीटर से ज्यादा पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रेल कर्मचारी मरम्मत के काम में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसा यार्ड में हुआ इसिलए रेल यातायात खास प्रभावित नहीं हुआ है। राय ने कहा कि हादसे के कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाए हैं। घटना की जांच की जा रही है।
Thursday, November 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment